Uncategorized

धर्मांतरण , लव जिहाद व गौतस्करी को लेकर हिन्दू शक्ति सेवा संगठन का प्रेस कांफ्रेंस

रायपुर – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वरा भारत के सनातन धर्म के लिये हिंदुत्व व हिन्दू हित के लिये अनेक विषयों को लेकर प्रेस वार्ता किया गया जिसमें धर्मांतरण लव जिहाद व गौतस्करी को लेकर अनेक योजनाओं को लेकर तटस्थ मांग किया गया ।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि हिन्दू व हिंदुस्तान को खत्म करने की साजिस में देशी विदेशी हाथों का बड़ा योगदान है और इस सडयंत्र को भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया जानती है।
हमारे हिन्दू भाइयों का साजिशन धर्म बदला जा रहा है , लव जिहाद किया जा रहा है ,हम हिन्दुओ की गौमाता को काटा जा रहा है तस्करी हो रही है ।
शाशन प्रारशन के नाक नीचे सारा खेल होता है, और सब मौन रहते है । इन सब कामो के लिये करोड़ो अरबो रुपये का फंडिंग होती है ।
तिवारी ने कहा कि अब ये सब नही चलेगा राज्य व केन्द्र दोनों सरकारों को इस पर कड़ा कदम उठाना होगा उसी संदर्भ में धर्म परिवर्तन , गौहत्या , गौतस्करी , व लव जिहाद के लिये 25 सूत्रो पर मांग किया गया है जो हिंदुस्तान में हिन्दुओ के लिये वर्तमान समय की मांग है और आवश्यकता भी है और बहुत जल्द लिखित में केंद्र सरकार व राज्य सरकार को सौंपेंगे ।।
वही संगठन प्रदेश अध्यक्ष योगेश मानिकपुरी ने बताया कि संगठन द्वरा शाशन प्राशाशन से लिखित में अनेक विषयों पर मांग किया गया है जिनमे गौमाता के पालन के विशेष योजनाए चलाने के लिए मांग किया गया है , आज आधुनिक दौर में पक्का मकान में कोई व्यक्ति गौमाता के रहने के लिये जगह नहीं बनाता बल्कि जिनके पास रहते है वो भी उन्हें बाहर छोड़ देते है सरकार को चाहिए कि वो योजनाबद्ध तरीके से व्यक्ति गत गौपालन पर बढ़ावा देते हुवे व्यवसाय से जोड़ना चाहिए , गौमाता को राष्ट्र माता घोषित किया जाना चाहिए , सभी बूचड़खानों पर प्रतिबंद्ध लगाना चाहिए , सिंथेटिक मांस पर जोर देना चाहिए जिससे जीव हत्या बन्द हो , मानिकपुरी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो गौठान व्यवस्था को जमीनी स्तर पर लागू करे व गौमंत्रालय का निर्माण करे । वही संगठन के प्रदेश संयोजक योगेश तिवारी ने कहा कि सभी धर्म समान है लेकिन बल पूर्वक व छल पूर्वक धर्म परिवर्तन कराना बेहद ही निंदनीय कार्य जिसका विरोध में संगठन सदैव खड़ा रहेगा , सरकार को चाहिए कि वह जहाँ , मुस्लिम या ईसाईयों की जनसंख्या नही हो ऐसे स्थानों पर चर्च व मस्जिद बनने पर रोक लगाए , योगेश तिवारी ने कहा कि किसी का धर्म बुरा नही होता उसमे रहने वाले कुछ लोग बुरे होते है , हम सभी को चाहिए कि हम सब ऐसे लोगों को चिन्हित करें व कठोर से कठोर कानूनी सजा दिलाये ।
तिवारी ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही संगठन द्वरा सरकार को लिखित में दिया गया है जो धर्म परिवर्तन करे उसको सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए।
मातृ शक्ति प्रदेश संयोजिका ज्योति शर्मा ने लव जिहाद पर ध्यान केंद्रित करते हुवे बताया कि लव जिहाद व धर्मांतरण के लिए काफी सालों से संगठन में काम करती आ रही है ,अभी तक उनके द्वरा अनेको लड़कियों को लव जिहाद से बचाया है व कइयों का घर वापसी करा चुकी , ज्योति शर्मा ने बताया कि इसके लिए स्पेशल ट्रेनिग व एक मोटी रकम खर्च किया जाता है, पहले लड़की को अपने प्रेम जाल में फ़ासएगी भगा के शादी कर लेता है लड़की एक महीने में परेशान हो जाती है और वो फिर घर वापसी की कोशिश करते है , कुछ बाहर बेच दिए जाते हव, कुछ लोगों की हत्या कर दी जाती है , इन सब से अपनी संतानों को समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की है,और इन सब के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी शिक्षा प्रणाली भी है हमारे फ़िल्म इंड्रस्टीस भी है जिसका सरकार के ऊपर इसका कोई नियंत्रण नही है, विलेन को हीरो बना कर पेश किया जाता है और युवाओं का ब्रेन वाश किया जाता ज़्यादतर अपराध फिल्मों से प्रेरणा ले के किया जाता है , ज्योति शर्मा ने कहा कि फ़िल्म इंड्रस्टीस के लिए व अन्य शोशल साइट के लिए कड़े कानून की मांग संगठन द्वरा किया गया , शादी स्थानों पर विवाह पर रोक लगे , सामाजिक विवाह को छोड़ कर , शादियां सिर्फ कोर्ट में हो और दोनों पक्षों के माता पिता की गवाही अनिवार्य किया जाए , शर्मा ने कहा कि आज हमें अपनी संतानों को लव जिहाद से कैसे बचें इसकी शिक्षा देने की आवश्यकता आ गई है हमे अपने संतानों को व अपने आसपास ऐसे गतिविधियों पर नजर रखने कि आवश्यकता है व लव जिहाद के षड्यंत्र को नाकाम करने की आवश्यकता है।
ज्योति शर्मा ने बताया कि संगठन द्वरा धर्मांतरण व लव जिहाद से बचने के लिए व युवाओं में संस्कार लाने हर हर गीता घर घर गीता नाम का अभियान चला रखा है जिसके तहत निःशुल्क गीता वितरण किया जाता है और उसे एक बार पड़ने का अनुरोध किया जाता है अभी तक संगठन द्वरा लगभग 14 हजार गीता निःशुल्क वितरित किया जा चुका है । वही विशाल ताम्रकर ने समाज सेवा के छेत्र में काम करने पर आने वाले परेशानीयो को बताते हुए कहा कि समाज हित मे काम करने से हर पल मौत का साया मंडराता रहता है क्यों कि ऐसे कामो में अनेक दुश्मन होते है ऐसे कार्यो में प्रशाशन का भी सहयोग नही मिलता व अपराधी लोग पैसा और पावर के दम पर जेल जाने से पहले ही छूट जाते है ।रायपुर जिला के जिला अध्यक्ष मुकेश पाल ने सभी प्रेस वालो का आभार प्रकट किया व साथ मे कविता तिवारी व रश्मि जी की भी उपस्थिति रही।।

Related Articles

Back to top button