त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2021 हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 28 कोThe victim farmer wrote a letter to meet the President and seek his protection. Initial publication of electoral roll for three-tier Panchayat by-election 2021 on 28
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2021 हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 28 को
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 27 अगस्त 2021-बेमेतरा जिले में जून 2021 की स्थिति में 01 जनपद संदस्य, 14 सरपंच एवं 47 पंच के रिक्त पदों के उप निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 28 अगस्त 2021 को किया जाकर दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य 08 सितम्बर 2021 को दोपहर 03.00 बजे तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2021 को किया जायेगा।
जिले के बेमेतरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवा, भनुसली, कुरदा, आंदू एवं नवागांकला में सरपंच का पद तथा ग्राम पंचायत मरतरा के वार्ड 4, बहेरा (का) के वार्ड 12, लोलेसरा के वार्ड 19, मऊ के वार्ड 06 एवं 18, गांगपुर (छि.) के वार्ड 09, भवरदा के वार्ड 12, बगौद के वार्ड 09 भुरकी के वार्ड 01, छिरहा के वार्ड 10, अर्जनी के वार्ड 08, बीजाभाट के वार्ड 09, चारभाठा के वार्ड 04, ढारा के वार्ड 08, रामपुर के वार्ड 07, बावाघठोली के वार्ड 02 एवं खण्डसरा के वार्ड 17 में पंच पद रिक्त है। इसीप्रकार विकासखण्ड बेरला के ग्राम पंचायत गोड़गिरी, कुसमी, पिरदा, भांड एवं सुरहोली में संरपच पद तथा ग्राम पंचायत कंडरका के वार्ड 13 एवं 15, सरदा के वार्ड 16, गुधेली के वार्ड 05 एवं 19, मुडपारकला के वार्ड 04, चिखला के वार्ड 02, बेलौदीकला के वार्ड 10, भांड के वार्ड 04, सोढ़ के वार्ड 20, देवरी के वार्ड 10, मुड़पार के वार्ड 03, भटगांव के वार्ड 06, बहिंगा के वार्ड 09, सिंगदेही के वार्ड 7 एवं 8 मंे पंच पद रिक्त है। विकासखण्ड नवागढ़ के अंगतर्गत ग्राम पंचायत धौराभाठाखुर्द एवं रनबोड़ में सरपंच पद के लिए तथा ग्राम पंचायत घठोली के वार्ड 02, भोपसरा के वार्ड 10, अमलडीहा के वार्ड 04, मक्ख्खनपुर के वार्ड 06, धोबघट्टी के वार्ड 01 एवं नवागांव के वार्ड 09 में पंच पद रिक्त है। विकासखण्ड साजा के अंतर्गत जनपद पंचायत साजा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 हेतु ग्राम पंचायत गोडमर्रा, हाथीडोब, गाड़ाडीह, बुंदेली एवं लूक में जनपद सदस्य के लिए तथा ग्राम पंचायत कांचरी एवं लालपुर में सरपंच पद के लिए एवं ग्राम पंचायत बनरांका के वार्ड 02, टेढ़ी के वार्ड 09, भरदा के वार्ड 02, कंदई के वार्ड 03, भनौरा के वार्ड 01, बीजा के वार्ड 04 तथा नवागावखुर्द के वार्ड 03 एवं 11 में पंच पद के उप निर्वाचन हेतु तैयार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा।
आयोग द्वारा पूर्व में निर्धारित प्रारूप क, ख, एवं ग, को निरस्त करते हुए किसी एक निर्वाचन क्षेत्र से किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के कारण या छूट जाने की स्थिति में निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए आवेदन प्ररूप (क), निर्वाचक नामावली में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन करने के लिए आवेदन प्ररूप (ख), मृत्यु/स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने पर आक्षेप/अपना नाम हटाने/किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने के लिए आवेदन प्ररूप (ग) एवं निर्वाचक नामावली कार्यक्रम जारी करने की तिथि से दावा आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि (16 सितम्बर 2021) तक ग्राम पंचायत क्षेत्र पर आचछादित विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करा लिये जाने के कारण ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन प्ररूप (क-1) में कर सकते है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395