प्रवासी मजदूरों के रेल किराया भुगतान पर रेलवे से स्पष्टता चाहती है महाराष्ट्र सरकार, गृहमंत्री बोले-हिसाब दो | Maharashtra government wants clarity on rail fare payment of migrant laborers | nation – News in Hindi


लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिक विशेष ट्रेन से घर लौट रहे हैं.
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार की ओर से, मैं भारतीय रेल से इसमें स्पष्टता चाहता हूं कि वह टिकट का 85 प्रतिशत वहन कर रहा है या नहीं.
घर जाने के लिए बेचैन हैं प्रवासी मजदूरः देशमुख
देशमुख ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार की ओर से, मैं भारतीय रेल से इसमें स्पष्टता चाहता हूं कि वह टिकट का 85 प्रतिशत वहन कर रहा है या नहीं. अबतक रेलवे से इस बारे में आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.’ उन्होंने इंगित किया कि हर व्यक्ति यह जानता है कि इन प्रवासी श्रमिकों के पास पिछले 40 दिन से नौकरी नहीं है और वे अपने घर वापस जाने के लिए बेचैन हैं. देशमुख ने कहा कि रेलवे को प्रवासी श्रमिकों से किराया वसूलने से बचना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने कही थी ये बातएक अधिकारी ने बताया कि अबतक, करीब 36 हजार प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र से अपने गृह स्थान के लिये निकल चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य इकाई कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे जरूरतमंद प्रवासी श्रमिकों के टिकट का खर्च वहन करेगी.
ये भी पढ़ें:-
70 हजार लोगों को गृह राज्य पहुंचा चुकी है इंडियन रेलवे, खर्च हुए इतने करोड़ रुपये
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना ने 29 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 3:48 PM IST