चंद घण्टो में चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोरिया – प्रार्थी ठेकेदार प्रभात कुमार रंजन द्वारा थाना चरचा में आज दिनांक 27.08.21 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि छिंदडांड में न्यायाधीशों के आवासीय निर्माणाधीन भवन में सेंन्ट्रींग हेतु प्लेट को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशन में थाना चरचा के अपराध क्रमांक 118/21 धारा 379 भादवि0 का रिपोर्ट दर्ज क्या गया, थाना के टीम द्वारा लगातार चोर की खोजबीन जारी थी वहीं मुखबीर से सूचना मिली कि आनी निवासी बिहारीलाल ऊर्फ बिरजू पनिका पिता भैयालाल पनिका एवं संतलाल पिता बाबुलाल जाति लोहर अपने घर में प्लाई सेंन्ट्रींग प्लेट चोरी का रखे हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा बिहारीलाल एवं संतलाल निवासी आनी को पकडा जाकर उसके कब्जे से न्यायाधीशों के आवासीय निर्माणाधीन भवन से चोरी गये सेंट्रींग प्लेट को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।