छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिले के चार गौठानों को लिया गोदAyushman card will be made by September 30 for free treatment up to Rs 5 lakh Collector adopted four Gauthans of the district

कलेक्टर ने जिले के चार गौठानों को लिया गोद

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 25 अगस्त 2021-प्रदेश सरकार की सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और स्व-सहायता समूहों को स्वावलंबन बनाने के लिए जिले के चार विकासखण्डों के एक-एक गौठान को कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के द्वारा गोद लिया गया है, इनमे विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम बिलई, नवागढ़ के अमलडीहा, साजा के ग्राम राखी एवं बेरला के ग्राम सांकरा के गौठान शामिल है। शासन की मंशा है कि गौठान को आजिविका के ठौर के रुप मे विकसित कर महिला स्व-सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिला समूह गौठान एवं चारागाह से जुड़कर साग भाजी का उत्पादन कर रहे हैं। इसके अलावा महिला समूह द्वारा अदरक हल्दी, अरहर, मुंगफल्ली की खेती की जा रही है। सुराजी गांव योजना के जरिए ग्रामोद्योग एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन एनआरएलएम (बिहान) योजना के जरिए जिले अनेक महिला स्व-सहायता समूह आत्मनिर्भर होकर अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button