छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकरा विद्यालय द्वारा टीसी दिये बच्चों को रि-प्रवेश नही देने पर गजभिये करेगी आत्मदाह

सामाजिक कार्यकर्ता स्कूल के सामने कर रही है कई दिनों से आमरण अनशन

भिलाई। सेक्टर दस स्थित शंकराविद्यालय के बाहर पिछले एक सप्ताह से अधिक अनिश्चित कालीन आमरण अनशन कर रही सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सोनिया गजभिये ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से स्कूल प्रबंधन से आग्रह कर रही है कि स्कूल के उन तीन बच्चों को जिनको स्कूल प्रबंधन ने अत्यधिक शरारत करने के कारण टीसी दिया है उनको पुन: प्रवेश देकर उनको पढने का एक अवसर दिया जाये। वहीं संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग का भी एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है जिसमें स्पष्ट तौर पर विषय उल्लेखित है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा जर्बदस्ती टीसी देने के संबंध में तीन दिवस के भीतर इस मामले में प्रतिवेदन संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के सामने प्रस्तुत किया जाये लेकिन आज तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में प्रतिवेदन संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग को नही दिया गया है। संयुक्त संचालक ने यह भी स्पष्ट किया गया है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए इस मामले का तत्काल निराकरण कर हमारे कार्यालय को अवगत करायें। वहीं इस मामले में नया मोड़ एक यह आ गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती गजभिये यदि स्कूल प्रबंधन इन बच्चों के मामले में गंभीरता नही दिखाता है तो वह अपने समर्थकों के साथ मिट्टीतेल डालकर स्कूल के सामने आत्मदाह करेगी। इसकी संपूर्ण जवाबदारी स्कूल प्रबंधन की होगी। उसका एक मसौदा व आवेदन पत्र जल्द तैयार कर वह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री, डीजीपी, आईजी और पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर को जल्द सौंपेगी। जिसमें तीन दिवस के भीतर इनकी समस्या हल नही हुई तो ये स्कूल के मुख्यद्वार के सामने आत्मदाह करेंगी। वहीं इनको समर्थन देने यूथ कांग्रेस के अंकुश पिल्ले के साथ साथ, शिक्षाविद राकेश मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ अनशन स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

ये वीडियो जरुर देखें …………..

 

Related Articles

Back to top button