खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भूपेश बघेल हमेशा युवाओं को आगे आने का देते है मौका-आदित्य सिंह Bhupesh Baghel always gives opportunity to youth to come forward – Aditya Singh

सीएम के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने किया 60 यूनिट रक्तदान
भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 60 वें जन्मोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर दुर्ग जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह के नेतृत्व में भिलाई के युवाओं ने 60 यूनिट रक्तदान कर उनको बधाई दिया।
इस अवसर को एनएसयूआई ने छत्तीसगढिय़ा गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए केक भी काटा। युवाओं में अपने मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर अलग ही उत्साह था। सभी ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और समाजहित में हमेसा अपना योगदान देने की बात कही।
दुर्ग जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल हमेशा युवाओं को आगे आने का मौका देते है। जब भी संगठन का कोई टास्क फोर्स बनता है तब हमेशा वे युवाओं का स्थान सुनिश्चित करते है। पिछले विधानसभा चुनाव में जीत का श्रेय भी कई मंचो से उन्होंने एनएसयूआई के युवाओं को दिया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय समन्वयक आशीष यादव, प्रदेश महासचिव आशीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, फराज़ अहमद, पलाश लिमेश, संदीप साव, शशिकांत साव, अमरेश गिरी, गुरलीन सिंह, अमन कौर, शिवम तोमर, तुषार सोम, अमन सोनी, एकांत सोनी, निशा देशलहरे, लोकेश भारती, कीर्ति वर्मा, विवेक साहू, नसीम खान, प्रिंस शेरगिल, एम गोपाल, श्रवण मांझी, आकाश यादव, शुभम झा, आकाश कनोजिया, नवदीप सिंग आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button