अवैध चर्च निर्माण को करवाया था हिन्दसेना ने बन्द , अब उक्त भवन को सर्व धर्म समाज के लिए देने की मांगअवैध चर्च निर्माण को करवाया था हिन्दसेना ने बन्द , अब उक्त भवन को सर्व धर्म समाज के लिए देने की मांगFormer minister Dayaldas Baghel visited Tej Godhi in public relations Illegal church construction was done by the Indian Army, now there is a demand to give the said building to Sarva Dharma Samaj.
अवैध चर्च निर्माण को करवाया था हिन्दसेना ने बन्द , अब उक्त भवन को सर्व धर्म समाज के लिए देने की मांग
बालोद।गंजपारा वार्ड नं. 11 बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 614/35 का टुकड़ा, रकबा 18 X 13 वर्गफीट पर कुछ लोगों के द्वारा बिना कोई शासकीय अनुमति के अवैध रूप से कब्जा कर निजी स्वार्थ एवं उद्देश्य पूर्ति के लिए “चर्च” का निर्माण किया जा रहा था, जिसके संबंध में 5.दिसम्बर.2020 को अनुविभागीय अधिकारी/ दंडाधिकारी बालोद के समक्ष शिकायत किये जाने पर तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया था। हिंदसेना के प्रयास से उक्त अवैध चर्च का निर्माण रूकवाया गया था। तो वहीं अब हिंद सेना ने उक्त खाली भवन को सर्व धर्म समाज हेतु सामुदायिक भवन की तरह देने की मांग प्रशासन से की है। ताकि उक्त भवन का सभी समाज द्वारा उपयोग किया जा सके। ना कि कोई धर्म विशेष द्वारा उपयोग हो। ज्ञात हो कि उक्त भवन सरकारी जमीन पर बना दी गई है। उसका पूरा रिकॉर्ड राजस्व विभाग से लेकर हिन्द सेना के पास भी सुरक्षित है। वर्तमान में उक्त भूमि-भाग पर भवन निर्मित है, जिसे राजस्व विभाग द्वारा सील किया गया है। उक्त भूमि खसरा नंबर 614/35 राजस्व रिकार्ड में न्यायालय तहसीलदार बालोद के रा.प्र.क्र. 242/121/2003-04 आदेश दिनांक 5 अगस्त 2004 के अनुसार “कमजोर लोगों के लिए शासन के पक्ष में दिया गया” दर्शित है। चूंकि उक्त भूमि-भाग पर बिना कोई वैधानिक आदेश के अवैधानिक रूप से चर्च निर्माण किया जा रहा था, जिसका उद्देश्य विशेष धर्म परिवर्तन होने से शासन एवं जनहित के विरुद्ध है, जिससे लोगों में धार्मिक एवं सामाजिक वैमनस्यता बढ़ने पूर्ण संभावना है। इसलिए समाजसेवी संगठन “हिन्द सेना छत्तीसगढ़” ने निवेदन किया है कि, उक्त भूमि खसरा नंबर 614/35 का टुकड़ा, रकबा 18 x 13 वर्गफीट (वर्तमान निर्मित भवन) को सर्व समाज हेतु सामुदायिक भवन के रूप में उपयोग उपभोग करने हेतु अनुमति प्रदान की जाए। मांग करने वालों में हिन्दसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी, बालोद जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुनील जैन, अल्पसंख्यक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, युवा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष प्रमोद सारडा, बालोद ब्लॉक संयोजक शिव नारायण साहू, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र साहू,युवा ब्रिगेड जिला संगठन मंत्री विशिष्ट कुमार और हिंद सैनिक शामिल हैं।