छत्तीसगढ़

फरसगांव में आयुष शिविर का आयोजन फरसगांव में आयुष शिविर का आयोजन Ayush camp organized in Farsgaon

फरसगांव में आयुष शिविर का आयोजन 
नारायणपुर 23 अगस्त 2021- शासन की मंशा के अनुसार जिले मंे स्वास्थ्य सुविधाओं को दूरस्थ अंचलों में पहुंचाया जा रहा है ताकि आमजन को स्वास्थ्य के लिए संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए जिले के आयुष विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला आयुर्वेद अधिकारी डाँ.सत्येन्द्र नाग के मार्गदर्शन में विगत दिनों फरसगांव में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। फरसगांव में साप्ताहिक बाजार होने के कारण बढ़ी संख्या में ग्रामीण जन पहंुच कर अपना इलाज कराया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डाँ.सत्येन्द्र नाग ने बताया कि इन शिविरों में जनसामान्य में होने वाले सभी प्रकार के रोगों का ईलाज आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति से किया गया एवं आवश्यकतानुरूप औषधि प्रदान किया गया। इस शिविर मे कोविड से बचने हेतु उपायों को अपनाने के लिए आग्रह किया गया, वहीं उन्हे मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सलाह दी गई। इसके अलावा इस शिविर मे ग्रामीणों को आयुष काढ़ा भी पिलाया गया। इस शिविर मे डाँ.बीना खोब्रागढ़े, डाँ. रवि नारायण भुईया एवं संस्था प्रमुख डॉ. सतीस तिवारी तथा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आयुष विभाग द्वारा विगत महीनों से जिले के अलग-अलग गांवो, पुलिस कैम्प, हाट-बाजार, नगरपालिका वार्ड सहित अन्य स्थानों पर शिविर लगा कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, वहीं आर्युवेद, होम्योपैथी एवं युनानी औषधियों का वितरण करने के साथ ही काढ़ा पीने की सलाह दी जा रही है। जिला आर्युवेद अधिकारी डॉ. नाग ने बताया कि शिविरों की इस कड़ी में आगामी 25 अगस्त को ओरछा में बाजार स्थल पर शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि बढ़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हो सके।
 साहू यूनानी चिकित्सक ,फार्माशिष्ट श्री रामस्वरूप यदु,औषधालय सेवक श्री सोमन उसेंडी, श्री मंगलू राम नेताम सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा लाभ दिया गया। इस शिविर मे कुल 189मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button