भाजपा मारो मंडल का बैठक सम्पन्न बैठक के बाद किये मारो का दौरा
भाजपा जिला प्रभारी अजय राव व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने किया मारो के लोगो से जनसंपर्क व जाना क्षेत्र की स्थिति
भारतीय जनता पार्टी मारो मंडल का का बैठक का आयोजन मारो में किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से बेमेतरा जिला के प्रभारी अजय राव ,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष टार्जन साहू,मारो मंडल के प्रभारी व जिला भाजपा मंत्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर,मंडल अध्यक्ष परस वर्मा,महामंत्री दिनेश सोनी,महामंत्री राजकुमार यादव,डॉ जागेश्वर साहू उपस्थित थे जिसमें मारो के 15 वार्डो के कार्यकर्ता रतिराम मार्कण्डेय,भरत साहू,कमलेश साहू,राजेंद्र गायकवाड़, तिलकराम गायकवाड़,दिलीप कोसले,थानुराम साहू,केखराम साहू,नंदराम राजपूत,सच्चिदानंद सिंह,प्रमोद सिंह,प्रमोद ठाकुर,बल्लू यादव,संजय चौबे, शिव तिवारी ,विनोद पांडेय,कन्हैया यादव,कमलेश सेन,मणिशंकर दीवान,बलराम यादव,योगेश,गोपी यादव,राजेन्द्र पांडेय,विकास साहू,चंदन साहू,भरत ठाकुर, सुरका ठाकुर,सूरज क्षत्री,दयावंत ठाकुर,सीताराम साहू,भनेन्द्र गिरी,रीबरु खाण्डेय,धनेश जांगड़े,राजकुमार मांडले,साखा कुमार,राजेश जांगड़े,भुमेंद्र पाटले,राजी पात्रे, शिवकुमार जांगड़े,प्रेम जांगड़े,मनीष टंडन,अनीश जांगड़े,शिव जांगड़े, मनीष टंडन,सुनील गायकवार्ड,मनीष टंडन,अनीश जांगड़े,शिव जांगड़े,मनीष टंडन,रंजीत बंजारे,नवल मार्कण्डेय,वाडकुमार,रामहरि साहू,सुरेश यादव,सुरेश पाटिल,रामकुमार देशलहरे,गंगाराम देशलहरे,अजय कुमार देशलहरे,अजय देशलहरे,भगवती पाटले, संजय गेंड्रे व अन्य बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमे जिला प्रभारी अजय राव के द्वारा मारो के 15 वार्डो के कार्यकर्ताओं से चुनावी समीकरण हेतु चर्चा की व सभी का मत जाना व राज्य सरकार को कोसा , पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय समीकरण की चर्चा की व राज्य सरकार को कोसा व कहाँ मारो का विकास का झूठा वादा कर आई सरकार झूठी सरकार का आज मारो में दर्शन नही यह दुखद है दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमे सभी कार्यकर्ताओं ने अपना अपना मत दिया जिसके बाद जिला प्रभारी राव व पूर्व मंत्री ने मारो के वार्डो का दौरा किया जिसमें भोजली विसर्जन का दर्शन भी किया व क्षेत्र की सुख समृद्धि व हरियाली के लिए कामना भी की मारो के लोगो के बीच जाकर जनसंपर्क भी किया जिसमें आमजन भी शामिल रहें