कवर्धा जिला NSUIने किया रक्तदान शिविर का आयोजनArrival of new state president Sanjay Rakwar in Singrauli district (Journalists’ Union Kawardha district NSU organized blood donation camp*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210823-WA0020.jpg)
*कवर्धा जिला NSUIने किया रक्तदान शिविर का आयोजन*
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री मोहम्मद अकबर जी के जन्मदिन के अवसर पर कवर्धा NSUI के जिला उपाध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में NSUI जिला उपाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ,NSUI जिला संयोजक बृजेश चन्द्रवंशी,महेंद्र कौशिक,विवेक जायसवाल,प्रशांत कौशिक, रुपेश श्रीवास, रुपेश अहिरवार, निलेश अहिरवार, शुभम साहू ,आकाश अहिरवार, अमन अहिरवार,दुर्गेश कुमार झारिया सहित कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया ।
शितेश चंद्रवंशी ने कहा की छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री कवर्धा विधायक माननीय श्री मोहम्मद अकबर जी का धन्यवाद किया और कहा कि छत्तीसगढ़ तथा कवर्धा जिला विकास की एक नई गाथा लिख रहा है इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री एवं मंत्री जी का धन्यवाद किया तथा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।।।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष रानू दुबे,दीपक ठाकुर,इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा,मनोज दुबे,NSUI जिला सचिव सोनू कौशिक,युवा काँग्रेस जिला संयोजक अरविंद चन्द्रवंशी,अरमान खान,नरेंद्र कौशिक,जयप्रकश कौशिक,NSUI जिला संयोजक प्रकाश योगी,गणेश यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।