कवर्धा। पोंडी शराब भठ्ठी हटाने को हटाने ABVP ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन एक सप्ताह के अंदर निर्णय नही लेने पर नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करने की दी चेतावनी
कवर्धा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सौपे गए ज्ञापन में पोंडी शराब भठ्ठी के वर्तमान नवीन स्थान में परिवर्तित किया गया है जो पोंडी बोड़ला स्व बोड़ला मुख्य मार्ग में स्थित है वही शराब भठ्ठी से मात्र 100 से 500 मीटर की दूरी में 3 विद्यालय संचालित है।जिसमे लगभग हजारों स्कूली बच्चे अध्ययन के लिए जाते है शराब भठ्ठी के सामने भीड़ होने और सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने के चलते छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानियां का सामना करना पड़ता है साथ असामाजिक तत्वों से छात्राओं को डर व भय की स्थिति बनी रहती है साथ आने वाले समय मे किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो इन्ही सभी मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पोंडी में स्थित शराब भठ्ठी को हटाने की मांग की है और उक्त स्थान से शराब भठ्ठी को अन्य स्थान पर परिवर्तन करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है।
एक सप्ताह में उचित निर्णय नही लेनें पर नेशनल हाइवे में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है
वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने सौपे ज्ञापन में प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर शराब भठ्ठी के स्थान परिवर्तन को लेकर अगर उचित निणर्य नही लिया गया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ चक्का जाम पर बैठने की चेतावनी प्रशासन को दी है।वही ज्ञापन सौपते समय नगर मंत्री नितिन वर्मा,नगर सह मंत्री रिखी चन्द्रवंशी, जिला sfd प्रमुख विनायक वर्मा,सूरज वर्मा,छत्रपाल वर्मा,शैलेन्द्र मानिकपुरी,राजेश तिवारी,रूपेश भट्ट उपस्थित रहे।