भिलाई इस्पात संयंत्र ने मनाया सद्भावना दिवस , Bhilai Steel Plant celebrated Sadbhavna Day
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन सभागार में शुक्रवार 20 अगस्त को सद्भावना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेषक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेषक सामग्री प्रबंधन राकेष, कार्यपालक निदेषक कार्मिक एवं प्रषासन एस के दुबे, कार्यपालक निदेषक वक्र्स अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा डॉ ए के पंडा विशेेष रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक श्रीमति निशा सोनी तथा मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) पी के झा सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
संयंत्र के निदेषक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने उपस्थित सदस्यों को सद्भावना दिवस का शपथ ग्रहण करवाया। विदित हो कि सम्पूर्ण देष में 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देष्य सभी वर्ग, भाषा एवं क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता तथा मित्र भाव को बढ़ावा देना है। इसी तारतम्य में संयंत्र द्वारा सद्भावना दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया।