छत्तीसगढ सरकार की महत्वकांक्षी योजना पौनी पसारी मे हो रहा भ्रष्टाचार, पार्षदो की सहमति के बगैर मनमाना काम कर रहे न.पा. सीएमओ,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रवि तम्बोली
छत्तीसगढ सरकार की महत्वकांक्षी योजना पौनी पसारी मे हो रहा भ्रष्टाचार, पार्षदो की सहमति के बगैर मनमाना काम कर रहे जांजगीर नपा सीएमओ, नेता प्रतिपक्ष हितेश यादव ने की कलेक्टर से शिकायत
जाजगीर चांपा -छत्तीसगढ सरकार की महत्वकांक्षी योजना पौनी पसार योजना का सही क्रियान्वयन जांजगीर नैला नपा मे नही होने से विपक्ष के पार्षद खासे नाराज चल रहे है वही इस संबंध मे नपा के नेता प्रतिपक्ष हितेश यादव ने अपने साथी पार्षदो को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर इस योजना के सही क्रियान्वयन की मांग भी की है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष हितेश यादव ने बताया की जांजगीर नैला नपा के सीएमओ साहब बिना पार्षदो की सहमति लिए असंवैधानिक रूप से कार्य कर रहे है जिसमे सत्ताधारी पार्टी के मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना पौनी पसारी भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया है इस योजना के लिए पूर्व मे जारी निविदा ठेकेदारो को ही बिना स्थल चयन किए ही कार्य आबंटीत करने की बात सामने आ रही है साथ ही बिना पीआइसी की बैठक मे सहमति लिए अपने लोगो मे बंदर बांट करने की सूचना मिल रही है इस सारे घटनाक्रम की जानकारी आज कलेक्टर को दिया गया है और जल्द ही इसके लिए व्यापक स्तर पर विरोध किया जावेगा