जांजगीर
मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम समाज ने वितरण किया गया लंगरयाद किए गए शहीद ए आजम इमाम हुसैन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रवि तम्बोली
जांजगीर चाम्पा – शहीद ए आजम इमाम हुसैन करबला के मैदान में सच्चाई की रक्षा के लिए अपने परिवार सहित कुर्बान हुए, उनकी शहादत के याद में मनाया जाने वाला मुसलमानों का पर्व मोहर्रम पर्व आज जांजगीर नैला के नैला के विभिन्न चौक चौराहों पर लंगर व शरबत का वितरण कर उन्हे याद किया गया। रेलवे स्टेशन नैला के पास जिला आटो संघ, शारदा चौक के पास बोंगा तालाब, नैला मस्जिद सहित नगर के प्रमुख जगहों में भी मुस्लिम समाज द्वारा लंगर वितरण किया। इस अवसर पर समाज के रफीक सिद्दीकी, राजा खान, फरीद खान, ताहिर खान, इरफान खान, शाहबाज सिद्दीकी, ऑटो संघ के नागेश्वर कश्यप, विकास यादव, सिकंदर, अशफाक अली, अब्बू, बंटी, मोहम्मद रफीक समाज के लोग उपस्थित रहे।