खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सावन मास में दो दिवसीय दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सह परिवार कवर्धा पहुँचे विभन्न कार्यक्रम शिरकत की , Former Chief Minister Dr. Raman Singh and his family reached Kawardha on a two-day visit in the month of Sawan, participated in various programs

कवर्धा /प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह बुधवार को सपरिवार कवर्धा पहुंचे सर्वप्रथम पने निवास पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की है तत्पश्चात सावन मास के पावन अवसर पर नगर के शौर्यभवन भवन ठाकुरपारा में आयोजित महामृत्युंजय आराधना महोत्सव में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह और पुत्र अभिषेक सिंह व पत्नि ऐश्वर्या के साथ शामिल हुए तथा भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर अभिषेक किया, इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सावन मास के पवित्र माह में इस तरह का धार्मिक आयोजन हमारे कवर्धा नगर के लिए गौरव की बात है भगवान भोलेनाथ की कृपा से हम सहपरिवार हर वर्ष सामिल होते हैं और प्रदेश वासियों के लिए खुशहाली का कामना करते हैं। तत्पश्चात डॉ रमन सिंह सपरिवार कवर्धा नगर की सिद्ध पीठ पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर एवं खेड़ापति हनुमान मंदिर और माँ काली मंदिर पहुंचे वहां भी डॉ रमन सिंह ने सहपरिवार पूजा अर्चना की और अपने प्रवास के दौरान डॉ रमन सिंह अपने पार्टी के जिला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह के निवास पहुंचे जहां उन्होंने अनिल सिंह की दिवंगत स्वर्गीय पुत्री पायल ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक ज्ञापित किया। और फिर भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से भी मेल मुलाकात की और कई विषयों पर चर्चा किये,बिजली की की समस्याओं और बिजली बिल में बढ़ते वृद्धि की बात साथ ही किसानों को हो रही विभिन्न प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे है ये सब भूपेश बघेल की देन है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता नाखुश है विभिन्न कार्यक्रम के दौरे में मोती राम चंद्रवंशी पूर्व विधायक, अशोक साहू पूर्व विधायक,रामकुमार भट्ट पूर्व भाजपा अध्यक्ष, विदेशी राम धुर्वे, क्रांति गुप्ता भाजपा जिला महामंत्री,संतोष पटेल जिलाउपाध्यक्ष भाजपा, देव कुमारी जिला भाजपा उपाध्यक्ष,भावना बोहरा जिला पंचायत सभापति, रामकृष्ण साहू,गोपाल साहू ,बरसाती वर्मा, भुनेश्वर चन्द्राकर किसान मौर्चा जिलाअध्यक्ष,जयप्रकाश कौशिक,गुलाब साहू, नारायण साहू, मधु तिवारी ,ज्योति चंद्रकार, विजय लक्ष्मी तिवारी,सतबिन्दर पाहुजा,सविता ठाकुर, बिंदा चंद्रवंशी,दिनेश चंद्रवंशी, बलदाऊ चंद्रवंशी, गोकुल चंद्रवंशी,राजू पारख,रामकिंकर वर्मा l

 

आज भी रहे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे गुरुवार को यह सुबह 11:30 बजे भोरमदेव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर दोपहर 3:00 बजे डॉ रमन सिंह स्वर्गीय अर्जुन शर्मा के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए।

 

Related Articles

Back to top button