खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रॉयल किड्स कॉन्वेंट के अंशुल जैन को 26 लाख का सालाना पैकेज, Annual package of 26 lakhs to Anshul Jain of Royal Kids Convent

शाला की ही छात्रा ज्ञानेश्वरी यादव भारतीय टीम में चयनित

राजनांदगांव /राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्लेसमेंट के लिए विख्यात शहर के एक मात्र गुणवत्ता युक्त शिक्षण संस्थान रॉयल किड्स कॉन्वेंट में CISCE बोर्ड से पढ़े छात्र अंशुल जैन को जर्मनी की SAP (system application and products in data processing) में 26 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है जो की पालक एवं अंचल के लिए गौरव की बात है| प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि कैरियर की शुरुवात में ही इतना बड़ा पैकज मिलना बहुत गौरव की बात है| जो दर्शाता है कि जल्द ही पैकेज करोड़ रुपयों तक पहुंचने में देरी नहीं लगेगी | रॉयल किड्स कॉन्वेंट में ICSE बोर्ड में पढ़े छात्र अंशुल जैन ने बताया कि कक्षा बारहवी में वह प्रथम श्रेणी 64% के साथ उत्तीर्ण हुआ और हर जगह ICSE बोर्ड से होने के कारण उसे काफी वरीयता मिली एवं स्कॉलरशिप भी ऑफर की गई | रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग – I से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने के बाद अंशुल ने एन. आई. टी. राउरकेला से M. Tech की उपाधि प्राप्त की एवं कैंपस सिलेक्शन में ही 26 लाख रु. सालाना पैकेज में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कंपनी में चयन होना ही गर्व का विषय रहा | अंशुल ने बताया की मुझे ICSE से पढ़े होने का फायदा हर स्तर में मिला एवं पहली वरीयता मिली |अंशुल के पिता श्री सुबोध जैन (डोंगरगांव) को जैसे ही यह बात पता चली, उन्होंने रॉयल किड्स कॉन्वेंट में फोन लगा कर श्री संजय बहादुर सिंह को सूचना दी एवं शाला में हर्षोल्लास का वातावरण बन गया | खुशियां दोहरी तब हो गयी जब शाला की ही छात्रा कुमारी ज्ञानेश्वरी यादव का चयन वेटलिफ्टिंग कि भारतीय टीम में चयन होने की सुचना मिली , शाला प्रबंधन एवं शिक्षको में खुशियों का पारावार ना रहा| सभी शिक्षक, प्रबंधन, प्राचार्य एक दुसरे को इन दोहरी खुशियों के अवसर पर बधाईयाँ दे रहे थे | रॉयल किड्स कान्वेंट प्रबंधन के द्वारा इस बच्ची को शुरू से हे छात्रवृत्ति दी जाती रही जिससे प्रोत्साहित हो कर छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के अलावा शैक्षणिक प्रदर्शन भी उत्कृष्ट दर्जे का बनाये रखा एवं बारहवी बोर्ड की परीक्षा 74% अंको से उत्तीर्ण की |श्री संजय बहादुर सिंह ने बताया की शाला में खिलाडियों एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को शुरू से ही विशेष छात्रवृत्तियाँ दी जाती रही है, प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने दोनों विद्यार्थीयोँ के पालकों को बधाईयाँ दी एवं बताया कि हमारी शाला के विद्यार्थीयोँ के प्रदर्शन एवं प्रतिभा का डंका देश – विदेश में बज रहा है, एवं शाला के छात्र – छात्राओ को सदैव नंबर – 1 रखने में हमारे द्वारा कोई कसर बाकि नहीं रखी जाएगी | छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु हम सभी जी और जान लगाकर पूर्ण समर्पण से बच्चो के साथ लगे हुए है एवं आगे भी बच्चो के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराया जाता रहेगा |संस्था के आशिर्वादक श्री लाल शंकर बहादुर सिंह , संस्था अध्यक्ष डॉ. श्रीमती सविता सिंह , श्री अशोक चौधरी , श्री संजय बहादुर सिंह, श्री सावंत बहादुर सिंह, श्री श्रेयांश बहादुर सिंह, श्री अभिषेक खंडेलवाल, डॉ. रश्मि साव, डॉ. अनुराधा शुक्ला, श्री आई. के. वैष्णव, श्री गोपाल साहू, एच. एम. सुश्री सरिता सिंह , श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती सुषमा शुक्ला ने हर्ष ज्ञापित किया |

Related Articles

Back to top button