छत्तीसगढ़

राजस्व सर्वे उपरांत भूमि हस्तांतरण, आबंटन किये हेतु दावा-आपत्ति  30 अगस्त तक आमंत्रित राजस्व सर्वे उपरांत भूमि हस्तांतरण, आबंटन किये हेतु दावा-आपत्ति 30 अगस्त तक आमंत्रितEligible beneficiaries under Dr. Khubchand Baghel Health Assistance Scheme Land transfer after revenue survey, claim-objection for allotment Invited till 30th August

राजस्व सर्वे उपरांत भूमि हस्तांतरण, आबंटन किये हेतु दावा-आपत्ति
30 अगस्त तक आमंत्रित
नारायणपुर 19 अगस्त 2021-छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करने की अधिसूचना जारी किया गया हैं। नारायणपुर तहसील एवं जिले के प.ह.नं. 1 खोड़गांव अंतर्गत ग्राम टेमरूगांव, हुच्चाकोट, सुपगांव, चिलपरस, प.ह.नं.-6 एड़का अंतर्गत ग्राम गोर्रा, कुमागांव, हितुलवाड़ा, कातुलबेड़ा और प.ह.नं. 32 धनोरा अंतर्गत ग्राम रेंगाबेड़ा, प.ह.नं. 5 कोहकामेटा अंतर्गत ग्राम बासिंग, पटवारी हल्का नंबर -6 कोडोली, और कुरूषनार का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है। राजस्व सर्वे उपरांत उक्त ग्रामों का नक्शा, खसरा, का मदवार एवं व्यक्तिगवार प्रकाशन ग्राम में किया जा रहा है। जिस किसी व्यक्ति या संस्था/विभाग को उपरोक्त सर्वेक्षण में भूमि हस्तांतरण, आबंटन किये जाने के संबंध में आपत्ति हो तो 30 अगस्त 2021 तक अपना दावा-आपत्ति जिला कार्यालय नारायणपुर कक्ष क्रमांक 21 प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख शाखा के समक्ष निर्धारित तिथि तक स्वयं अथवा अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button