खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गरीब,असहाय जनों को राखी पर्व के पूर्व राखी, मिठाई, बाल सम्प्रेषण गृह में मेडिकल स्ट्रेचर एवं जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया

 वर्षों की तरह इस वर्ष भी जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा भाई बहन के रिश्ते का विशेष पर्व के पूर्व शहर के अलग अलग स्थानों जिसमें वृद्धाआश्रम बालआश्रम, बालसम्प्रेषण गृह, महिला अनाथ हॉस्पिटल, दुर्ग स्टेशन, समृद्धि बाजार के पास, बस स्टैंड एवं शहर के अन्य स्थानों में जीवन यापन कर रहे गरीब, असहाय, महिलाएं, बुजुर्ग, एवं बच्चे जिनके पास या तो घर नही है या फिर भीख मांगकर फुटपात या आश्रम में रहे रहे है, जरूरतमंदों को मिठाई, नमकीन, बिस्किट, फल का वितरण किया गया साथ ही साथ  छोटे छोटे गरीब बच्चों को राखी, मिष्ठान, नमकीन का वितरण से किया गया जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग का एक मात्र उदेश्य समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है, जिनसे अभी तक यह अछूता है, इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए सभी के सहयोग से कोरोना महामारी के चलते आयी इस विकट परिस्थिति में भी हर जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास संस्था द्वारा विगत 4 वर्ष 7 माह से किया जा रहा है साथ ही साथ संस्था के सदस्य विगत 4 वर्षों से अपने सभी पर्व गरीब, असहाय, बुजुर्गों के साथ ही मना रहे है,  जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने बताया कि राखी पर्व के पूर्व संस्था द्वारा दुर्ग वृद्धाआश्रम में सभी बुजुर्ग महिलाओं, पुरूषो को मिष्ठान, नमकीन, बिस्किट, फल का वितरण किया गया, सभी सामाग्री की मात्र अधिक दी गयी है ताकि आने वाली राखी पर्व तक उपयोग में आये, इसके साथ साथ दुर्ग बाल सम्प्रेषण गृह में उपयोगिता एवं वहां के अधिकारियों कमर्चारियों की मांग पर संस्था द्वारा एक मेडिकल स्ट्रेचर दान दिया गया है, एवं सभी बच्चों को मिष्ठान, बिस्किट, फल वितरण किया गया कादम्बरी नगर दुर्ग में स्तिथ महिला अनाथ हॉस्पिटल में रह रही सभी बुजुर्ग महिलाओं को फल, मिष्ठान, नमकीन, एवं जरूरत की सामग्री वितरण किया गया संस्था द्वारा सावन के पावन माह के उपलक्ष्य पर शिवनाथ नदी, दुर्ग से कांवड़ लेकर भगवान शिव जी को जल चढ़ाने जा रहे कावड़ियों को पानी, जूस, फल का वितरण किया गया इस सभी सेवा कार्य में संस्था के दीपेश बावनकर, अर्जित शुक्ला, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, शिबू मिर्जा, ऋचा उपाध्याय, रुपल गुप्ता, संजय सेन, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, हरीश ढीमर, अख्तर खान, दद्दू ढीमर, भगवत पटेल, शब्बीर खान, समीर खान, सुजल शर्मा, मुकेश पटेल, शिबू खान उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button