कोरोना काल में कुशल प्रबंधन के लिए कलेक्टर और होम आइसोलेशन प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे का किया गया सम्मान , Collector and home isolation in-charge Dr. Rashmi Bhure was honored for efficient management during the Corona period
दुर्ग। शपथ फाउंडेशन भिलाई ने आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे का सम्मान किया। फाउंडेशन ने उनका सम्मान कोरोना महामारी के दौरान उनके कुशल प्रबंधन की वजह से कोरोना संक्रमण में रोकथाम को लेकर मिली सफलता को लेकर किया। साथ ही होम आइसोलेशन की मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे व उनकी टीम को भी बेहतर प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शपथ फाउंडेशन के संरक्षक एवं पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी राजेश चौहान, अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव सतीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवं भिलाई शहर के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ भट्टाचार्य उपस्थित थे।
श्री चौहान ने इस मौके पर कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट का भली-भांति प्रबंधन करते हुए कलेक्टर ने जिस तरह से सर्वप्रथम पूरे जिले में लॉकडाउन करने का उचित निर्णय लिया, यह निर्णय नहीं होता तो समस्या और भी भयावह होती तथा संक्रमण अपने और भी विकराल रूप में तेजी से फैलता। श्री चौहान ने कहा कि संकट बेहद गंभीर था और बहुत बड़े पैमाने पर था। ऐसे समय में अपने कुशल नेतृत्व से उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की। लोगों का मनोबल ऊंचा रखने कड़ी मेहनत की। इसका नतीजा देखने को आया और कुछ ही दिनों के बाद कोरोना संक्रमण को थामने में मदद मिली।
श्री गुप्ता ने कहा कि संपूर्ण जिला आज अगर सुरक्षित महसूस कर रहा है तो उसकी वजह है जिले में कोविड का उचित प्रबंधन, कोविड प्रबंधन को लेकर अच्छा कार्य हुआ और इसे हमेशा याद रखा जाएगा। श्री भट्टाचार्य ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं डॉ . रश्मि भुरे व उनकी पूरी मेडिकल होम आइसोलेशन की टीम की सराहना करते हुये कहा कि जिले का होम आइसोलेशन मॉडल के रूप मे जाना गया, जो कि छत्तीसगढ़ के लिये गर्व कि बात है और इसका श्रेय आपकी टीम व कुशल प्रबंधन को जाता है।
कलेक्टर ने शपथ फाउंडेशन की टीम को बधाई देते हुए कहा कि जनसरोकार से जुड़े कार्यों में भूमिका निभाने से ही समाज सशक्त होता है। प्रशासन के साथ ही जनभागीदारी से विकास कार्यों की गति से तेज होती है। सामाजिक सांस्कृतिक विकास की प्रक्रिया भी मजबूत होती है।