छत्तीसगढ़.सतनाम महासंघ ने डी.जे. फौज फटाके और हजारों लोगों के साथ निकली विशाल रैली D.J. Huge rally came out with army burst and thousands of people

:-: *छत्तीसगढ़.सतनाम महासंघ ने डी.जे. फौज फटाके और हजारों लोगों के साथ निकली विशाल रैली -: -: *वीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास जयंती समारोह के सुभ अवसर पर आज दिनाँक 18-8-2021 को छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ तखतपुर ने एक हजार बाईक व डी.जे. के साथ* *विशाल रैली निकाली*, *जिसमे सबसे पहले
सतनाम भवन तखतपुर में पूजा अर्चना कर रैली प्रारंभ कर तहसील चौक, मंडी चौक, बरेला जय स्तंभ चौक गई, पुराना बस स्टेंड चौक में आदिवासी समाज व बिरसा ब्रिगेड के प्रदेश नितिन प्रधान और तुलसी धुर्व के टीम द्वारा स्वागत किया गया, का रैली का जगह- जगह स्वागत लोगो के द्वारा किया गया*, *तखतपुर से मोटरसाइकिल रैली पेंडारी, परसाद पहुँची वहाँ भी लोगो ने रैली का स्वागत किया*फिर तखतपुर , कोटा मोड़ सकरी गुरु बालक दास चौक पहुँची* *जहाँ पर समाज के प्रमुखों के द्वारा झंडे चढ़ाये गए , फिर मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया* , *मंच पर गुरु बालक दास जी की पूजा अर्चना कर उनके में छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम किया गया* *सभा को छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव खांडे जी,अमित भारते जी (पार्षद)*, *संदीप खांडे जी- संभाग अध्यक्ष-छ. ग.सतनाम महासंघ*, *बिहारी सिंह टोडर- जिलाध्यक्ष- छ. ग. सतनाम महासंघ*, *दिलीप रात्रे जी, हेमचंद मिरी जी, संतराम लहरे (सरपंच परसदा) लछ्मी खांडे- सरपंच पेंडारी) आदि ने संबोधित किया*, *कार्यक्रम का संचालन – जिलाध्यक्ष- बिहारी सिंह टोडर- ने किया*, *आभार प्रदर्शन- अशोक कुर्रे जी ने किया*,
*इस अवसर पर मुख्य रूप से – संजीव खांडे, संदीप खांडे, बिहारी सिंह टोडर, ऋषि चतुर्वेदी, अखिलेश कोसले, शैलेन्द्र आहूजा, सुनील जांगड़े, कृष्ण जांगड़े, मनोज खांडेकर, होरी लाल माथुर, मोहर लाल माथुर, संतराम लहरे, लछ्मी खांडे, मंजू खांडे, राजेश खांडे, शशि कांत जांगड़े,संतोष बंजारे, अशोक कुर्रे, संजय सुल्तान, अनिल टोन्ड, जय रात्रे,, धर्मेंद्र महदेवा,राजू टंडन, सुरेश लहरे, संत लहरे, आदर्श बंजारे, नरेश पात्रे, राकेश, मनीष दिवाकर, कामेश्वर अनन्त, पिंटू अनन्त,नितिन प्रधान, प्रकाश पाटले, कोमल टोडर, हरप्रसाद टोडर, प्रकाश टोडर दिलीप लहरे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे*
*सादर – बिहारी सिंह टोडर*
*जिलाध्यक्ष – छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ बिलासपुर*