छत्तीसगढ़
जिले के हर गांव में होंगी ग्राम सभाएं, 20 अगस्त से होगी शुरूआतNormal public holiday of Muharram now on 20th August Gram Sabhas will be held in every village of the district, will start from August 20
जिले के हर गांव में होंगी ग्राम सभाएं, 20 अगस्त से होगी शुरूआत
नारायणपुर, 18 अगस्त 2021 -पंचायती राज अधिनियम के तहत हर तीन महीने में ग्राम सभा की कम से कम एक बैठक करने के प्रावधानों को मानते हुए जिले के सभी गांवो में ग्राम सभाएं की जाएंगी। ग्राम सभाओं की यह शुरूआत 20 अगस्त से होगी। सभी ग्राम सभाएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए की जाएंगी। इन ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत के अनुमानित बजट पर चर्चा कर अनुमोदन लिया जाएगा। हमर गांव हमर योजना के तहत ग्राम पंचायत की विकास योजना बनाने के विषय में भी ग्राम सभा में चर्चा होगी। सिटीजन, चार्टर को ग्राम सभाओं में पढ़कर ग्रामीणों को सुनाया जाएगा तथा विभागीय-मैदानी अमले से समन्वय कर उसे प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इन ग्राम सभाओं में गांव तक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जलप्रदाय योजनाओं, सोलर पंप आधारित पेयजल योजनाओं के निर्माण पर भी चर्चा की जाएगी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर उपायों पर भी चर्चा होगी। मौसमी बीमारियों के निदान, उनसे निपटने के लिए की गई तैयारियों और सुविधाओं के बारे में भी ग्रामसभा में ग्रामीणों को बताया जाएगा। ग्राम सभा में खरीफ फसल के लिए बीज एवं खाद वितरण तथा भण्डारण की जानकारी भी ग्रामीणों को मिलेगी। ग्राम सभाओं में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने पर विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र बनाने के लिए भी ग्रामीण इलाकों के दिव्यांगजनों की पहचान कर अनुमोदन किया जाएगा।