छत्तीसगढ़

राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम जारी794.4 mm average rainfall in the district so far Result of State Engineering Services Exam 2020 released

राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम जारी
नारायणपुर, 18 अगस्त 2021-छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सहायक अभियंता की भर्ती का परिणाम 17 अगस्त 2021 को जारी कर दिया गया है। यह परिणाम लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर वर्गवार जारी किया गया है। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अंतिम चयन परिणाम के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के कुल 3 पद के लिए अनुक्रमांक 200104100224, 200104101225, 200104102051 तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत सहायक अभियंता (विद्युत) के एक पद के लिए अनुक्रमांक 200103101089 का चयन किया गया है। लोक सेवा आयोग द्वारा अनुपूरक सूची भी जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button