खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सर्वोच्च करदाता पुरस्कार के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र सम्मानित , Bhilai Steel Plant honored as Highest Taxpayer Award

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने प्रदेष के अग्रणी करदाता संस्थानों में शामिल है। बीएसपी द्वारा कर के रूप में प्रदत्त राशी से प्रदेश व देश के विकास में निरन्तर योगदान दिया है। बीएसपी के इस योगदान को प्रदेश में प्रथम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भिलाई बिरादरी के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वोच्च करदाता जीएसटी पुरस्कार के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया है। 15 अगस्त 2021 को रायपुर में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, रायपुर के प्रधान आयुक्त, बी बी महापात्रा, द्वारा ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र ने एक और उपलब्धि हासिल कर सेल को गौरवान्वित किया है।
