छत्तीसगढ़

जिले मे शिशु संरक्षण माह 24 अगस्त से 28 सितम्बर तकTwo accused of selling illegal liquor were caught Child protection month in the district from August 24 to September 28

जिले मे शिशु संरक्षण माह 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 17 अगस्त 2021-कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम, शिशु संरक्षण माह एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों मे शिशु संरक्षण माह 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाना है। शिशु संरक्षण माह के दौरान सत्रों के आयोजन का समय सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे के बीच ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों हेतु आयोजित किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें निरंतर रूप से प्रदान की जानी है, जिसमें बच्चों को एनीमिया कुपोषण से बचाने हेतु राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन एक महत्वपूर्ण सेवा है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिन घरों में कोविड-19 के सक्रिय केस है वहाँ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थिति सामान्य होने के बाद किया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के सामान्य दिशा निर्देशों (सामाजिक दुरी कम से 2 मीटर (6 फीट), हँड वाशिंग एवं रेस्पीरेटरी हाइजीन/मास्क) का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक प्लान किया जाये। ग्राम पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक तथा जिले स्तर तक के बैठक एवं प्रशिक्षण गृह भ्रमण से संबंधित कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के नियम सामाजिक दुरी कम से कम 2 मीटर (6 फीट), हैंड वाशिंग एवं रेस्पीरेटरी हाइजीन/मास्क) का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक प्लान किया जाये। बच्चे एवं अभिभावक को घर से बाहर आने को कहे एवं कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधि भी बाहर करें। यदि घर के अंदर ही दवा सेवन कराया जा रहा है तो घर में 20 मिनट से कम समय मे दवा का सेवन करायें।
इसके पश्चात् कलेक्टर श्री भोसकर ने शिशु संरक्षण माह के संबंध मे स्वास्थ्य विभाग की कार्ययोजना के बारे मे जानकारी ली। जिसमे बताया गया कि जिले मे 13 से 20 सितम्बर 2021 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा छुटे हुए बच्चों को यह दवा 21 से 23 सितम्बर 2021 तक माप-अप दिवस पर खिलायी जायेगी। कार्यक्रम के अंतर्गत 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोररु/किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा (एल्बेंडाजॉल) समुदाय स्तर पर मितानिन/आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण कर खिलायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन सभी कोविड-19 संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा। एल्बेंडाजॉल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 3 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली खिलायी जायेगी। सितम्बर 2021 में 24 जिलों के कुल 92.67 लाख बच्चों, किशोर/किशोरियों (01 से 19 वर्ष) को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के चार जिलों मे रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद और रायगढ़ में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलायी जा चुकी है। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) संदीप ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस. के. शर्मा, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. वन्दना भेले उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button