छत्तीसगढ़
गुड्स कैरियर योजना से संवर रही जिंदगी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/07/Screenshot_2019-07-06-08-13-28-852_org.mozilla.firefox.jpg)
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- जिला प्रशासन के निर्देशन में चल रही गुड्स कैरियर योजना से लोगों की जिंदगी संवर रही है।
तिल्दा विकासखंड के ग्राम आलेसुर निवासी रवि पाटिल ने अंत्यावसायी सहाकारी विकास समिति द्वारा संचालित अनुसूचित जाति गुड्स कैरियर योजना के अंतर्गत छह लाख रुपये गुड्स कैरियर योजना के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण प्राप्त किया। रवि अपने आसपास के गांवों से अपने वाहन के माध्यम से ट्रांसपोटिंग का कार्य करता है। रवि के परिवार में छह सदस्य पत्नी, बच्चे, माता-पिता और दो भाई-बहन हैं। रवि का भाई 10वीं कक्षा में और बहन कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। रवि ने बताया कि इस व्यवसाय से मेरे एवं मेरे परिवार का जीवन स्तर अच्छे से चल रहा है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117