छत्तीसगढ़

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का पंडरिया में आत्मीय स्वागत Cow Seva Commission President’s cordial welcome in Pandaria

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष का पंडरिया में आत्मीय स्वागत पंडरिया – छत्तीसगढ़ शासन गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महंत राम सुंदर दास केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त का पंडरिया नगर आगमन पर ढोल – ताशा एवं आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया गया । राजेश्री महंत राम सुंदर दास का नगर मे महामाया चौक पर वरिष्ठ कांग्रेसियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न समाज के समाज प्रमुखों एवं गौ सेवको ने फूल माला चढ़ा कर स्वागत किया,स्वागत से अभिभूत गौ सेवक राम सुंदर दास गाड़ी से उतर पैदल ही चल पड़े । राजेश्री महाराज के साथ उनके अनुयायी गगन भेदी गौ हत्या बन्द हो एवं गौ माता की जय का जयकारा घोष करते हुए चल पड़े । छत्तीसगढ़ शासन गौ सेवा आयोग अध्यक्ष अल्प प्रवास पर पंडरिया के पार्षद पदमनी संजू तिवारी के निवास पर पहुचे हुए थे जहां महाराज श्री का चरण पूजन पदमनी तिवारी एवं संजू तिवारी द्वारा किया गया । पार्षद निवास में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष के साथ नगर एवं आसपास के गांवों से सैकड़ो की तादाद में पहुचे कांग्रेस नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया । राजेश्री महाराज राम सुंदर दास से भेंट मुलाकात के दरमियान अनेक समाज के समाज प्रमुखों ,पेंशनर संघ के प्रतिनिधि मंडल एवं गौ सेवको ने मिलकर अपनी बात रखी जिस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन गौ सेवा आयोग अध्यक्ष द्वारा दिया गया । इस अवसर पर मुख्तियार सुखराम दास , निर्मल दास, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चन्द्रवँशी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमन्त दुबे, जनपद सदस्य बाबा ठाकुर, पुरणेंद्र तिवारी ,मुकुंद माधव कश्यप, ईश्वर शरण वैष्णव , आकाश केशरवानी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोवा राम भास्कर , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर , राजेन्द्र यादव , देवा शुक्ला , धनीराम शर्मा , बद्री शुक्ला,राम कुमार गायकवाड़, तामस्कर यादव , शिवा बाँधवे के साथ सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button