छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत ढाबा में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण

छत्तीसगढ़ बेरला – ग्राम पंचायत ढाबा में 15 अगस्त को सार्वजनिक शौचालय के उद्घाटन सुश्री पूजा टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत बेरला के कर कमलों से किया गया शौचालय परिसर में वृक्षारोपण किये गए। सुश्री पूजा टिकरिहा ने संबोधित किया
प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी गृह मंत्री ताम्रजध्वज साहू जी पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में निरंतर विकास हो रही है बेमेतरा विधान सभा मे माननीय आशीष छाबड़ा विधायक जी के अनुशंसा से ग्राम ढाबा में विकास एवं निर्माण कार्यो के लिए अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है । शौचालय परिसर में जनपद पंचायत बेरला के गौण खनिज मद से मिनी उद्यान स्थापित करने के लिए 1 लाख रुपये स्वीकृति किये गए है साथ ही 15 वे वित्त आयोग (जनपद पंचायत ) मद की राशि से (1)मंगलू निषाद के घर से द्वारिका सेन के घर तक सी सी रोड निर्मण 2.00 लाख रुपये (2) खोमकरण निषाद के घर से दुकाल्हा निषाद की घर की ओर नाली निर्माण 1.60 लाख रुपये (3) पानी टंकी वार्ड क्र 6 एवम 7 के बीच 1नग 0.50 लाख रुपये (4)संबलसिबल पम्प वार्ड 5 में 0.40 लाख रुपए की स्वीकृति जनपद पंचायत बेरला के सामान्य सभा बैठक दिनांक 08/06/2021
को प्रस्ताव पारित किए गए है । समस्त ग्रामवासी ढाबा को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया
सार्वजनिक शौचालय के संचालन ज्योति महिला। समूह नया ढाबा द्वारा किये जायेंगे निर्धारित सेवा। शुल्क राशि से ग्रामवासी अपने घर के विभिन्न। सामाजिक कार्यक्रम मांगलिक कार्यक्रम में उपयोग। कर सकेंगे ग्राम ढाबा में खुले में शौच पुर्णतः बंद है। जो खुले में शौच करेगे उन्हें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के गाईड। लाईन के अनुसार जुर्माना देना होगा साथ ही। सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करेगे ।समय समय मे शौचालय का संधारण पंचायत द्वारा किये। जायेंगे शुल्क निर्धारण निम्नानुसार है ।
1 सपरिवार वार्षिक शुल्क 1000 रुपये
2 मांगलिक कार्यक्रम 500 रुपये
3 प्रतिदिन प्रति व्यक्ति। 5 रुपये
कार्यक्रम में सरपंच संगीता नायक सरपंच प्रतिनिधि देवानंद नायक सचिव गजानंद वर्मा उपसरपंच ठाकुर राम ध्रुव पूर्व सरपंच मनहरण परगनिहा कोटवार मेघनाथ चौहान ज्योति महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यगण पंच राधेश्याम बंजारे ,राजेन्द्र निषाद ,मंत्री निषाद,राजवती निषाद, प्रतिमा निषाद,उर्मिला निषाद, सरिता निषाद, अमरसिंह साहू , पूरन बाई निषाद, उत्तरा यदु, राजिम बंजारे, देवनाथ निषाद, व समस्त पंच ग्राम पंचायत ढाबा
एवं ग्राम ढाबा के गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Back to top button