अन्तव्यसायी वित्त विकाश निगम के डायरेक्टर पहुँचे बुचिपुर धाम….महादेव की किया पुजा अचर्ना।Director of Entrepreneur Finance Development Corporation reached Buchipur Dham….. performed worship of Mahadev.

अन्तव्यसायी वित्त विकाश निगम के डायरेक्टर पहुँचे बुचिपुर धाम….महादेव की किया पुजा अचर्ना।
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ अंत्यावसायी सहकारिता वित्त विकाश निगम के सदस्य विजय बघेल ने सावन माह से अंतिम सोमवार में धार्मिक पर्यटन स्थल माँ महामाया धाम बुचिपुर पहुँच जहां गांव के जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात बघेल ने शिव भोलेबाबा की पुजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना
किए…….कार्यक्रम के संबोधन में विजय बघेल ने कहा कि मुझे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इतना बड़ा स्थान दिया ये हमारे क्षेत्र की जनता का ही आशीर्वाद है….बघेल ने आम लोगो को राज्य सरकार की योजनाओं को जानकारी देते हुआ कहा कि जनता की आशीर्वाद से किसान पुत्र भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने…. इसके बाद ही माटी से जुड़े हुए लोगो को जिम्मेदारी मिलने का क्रम शुरू हुआ।बघेल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के कृपा से इतना छोटे गरीब तपके के व्यक्ति को आज प्रदेश में पद मिल पाया है ये तो किसान हितैसी छत्तीसगढ़ के मुखिया की आशीर्वाद है….बघेल ने ये भी कहा कि नवागढ़ विधानसभ के सभी गांवों में जा जाकर उनसे आशीर्वाद लूंगा जिनके बदौलत व आशीर्वाद से मुझे ये पद मिला है….मैं सदैव प्रदेश, और प्रदेश के जनता के हितों के लिए तन,मन, धन से काम करूंगा ।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395