छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों में भी दिनरात बीएसपीकर्मी कर रहे हैं कार्य

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीएसपी के ईडी दुबे ने कहा
भिलाई।  विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर आज विश्व की बड़ी आबादी कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी का प्रकोप झेल रही है। उक्त बातें कार्यपालक निदेशक कार्मिक व प्रशासन, भिलाई इस्पात संयंत्र  सुरेश कुमार दुबे ने कहा आगे उन्होंने कहा कि समय पूरे विश्व में करीब तेरह लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है और करीब तिहत्तर हजार लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रम के वजह से  पूरे विश्व में हो चुका है। वर्तमान में चल रहे कोरोना पन्डेमिक में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी, श्रमिक और कर्मचारी जो इस विषम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियो में टाउनशिप व संयंत्र के भीतर काम दिन रात काम कर रहे है। इस बार कोरोना वायरस के वजह पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को  मनाए जाने वाला  विश्व स्वास्थ्य दिवस वार्षिक उत्सव पोस्टपोंड कर दिया है । बताया जाता है कि कार्यपालक  निदेशक (कार्मिक व प्रशासन)  सुरेश कुमार दुबे  के निर्देश पर  टाउनशिप के सेक्टर-1, सेक्टर-4 के कुछ सड़को व सेक्टर-10 के कुछ स?को में सैनीटाइजैसन किया गया ।संयंत्र के भीतर  स्टील मेल्टिंग शॉप-2, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, ब्लास्ट फर्नेस-8, कॉकेवन, सिंटरिंग प्लांट-3, प्लेट मिल, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन आदि विभागों में सैनिटाइजैसन किय्या गया तथा सेक्टर-3, सेक्टर-4, सेक्टर-6 व सेक्टर-2 के कुछ क्षेत्रों में कोल्ड फोगिंग व थर्मल फोगिंग किय्या गया।सभी सेक्टर्स के पार्षदों के विभाग को पूर्ण सहयोग और मदद मिल रहा है ।साथ ही विभाग द्वारा टाउनशिप साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है , सैनिटाइजैसन के साथ साथ कीटनाशक दवायों का छिड़काव भी जारी है ।विभाग द्वारा सोडियम हाइपो क्लोराइट से सैनिटाइजैसन करवाया जा रहा है। टाउनशिप में एक भी कोरोना मरीज नही पाया गया है। उपरोक्त कार्य मुख्य महा प्रबंधक टाउनशिप पी के घोष, महा प्रबंधक नगर अभियांत्रिकी  मोहन देश पांडे, महा प्रबंधक श्रीमती राधिका श्रीनिवासन व महा प्रबंधक डॉ जी के दुबे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है ।संयंत्र के भीतर व बाहर उप महा प्रबंधक पीएचडी के के यादव स्वेम उपस्थित थे ।यह कार्य  महा प्रबंधक कार्य पालक निदेशक वर्क्स सचिवालय  विशाल शुक्ला , महा प्रबंधक  जी पी सिंह, महा प्रबंधक श्रीमती शी?ा मैथ यू, महा प्रबंधक   आर बी गहरवार, उप महाप्रबंधक सीईओ सचिवालय  श्रीकांत रामाराजू, उप महा प्रबंधक कार्यपालक निदेशक कार्मिक व प्रशासन  एच शेखर के कोआर्डिनेशन से हो रहा है ।

Related Articles

Back to top button