छत्तीसगढ़

बाबा गुरु बालक दास जयंती —– *18 अगस्त को मनाई जाएगी * -:: *छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बैनर तले —:: *जिलाध्यक्ष – बिहारी सिंह टोडरA major accident was averted near Sirgitti railway gate Tar Bahar without the driver engine hitting the electric pole A major accident was averted near Sirgitti railway gate Tar Bahar without the driver engine hitting the electric pole

बाबा गुरु बालक दास जयंती 18 अगस्त को मनाई जाएगी  छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष – बिहारी सिंह टोडर
छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बिलासपुर जिलाध्यक्ष बिहारी सिंह टोडर ने बताया कि *दिनाँक 18-08-2021 परमपूज्य गुरु बालक दास जी की जयंती मनाई जाएगी जिसके तहत *सबसे पहले तखतपुर सतनाम भवन से दोपहर 12 बजे युवा साथियों द्वारा मोटर साइकिल रैली निकली जाएगी जो रैली पूरे तखतपुर नगर का भृमण करते हुए दोपहर 1 बजे से सकरी नगर पंचायत के पहले कोटा, तखतपुर (मोड़) बिलासपुर(सकरी) रोड पर गुरु बालक दास चौक पर रुकेगी फिर वहां मंचीय कार्यक्रम किया जावेगा,सर्व प्रथम सूरवीर परमपूज्य बाबा गुरु बालक दास जी की पूजा अर्चना कर उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा और झंडे चढ़ाये जायेगे फिर उपस्थित सामाजिक सरपंचों का स्वागत का कार्यकम होगा* उसके बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा संबोधन का कार्यक्रम होगा फिर बिलासपुर सकरी रोड तखतपुर, कोटा मोड़ पर 7 फिट ऊची स्थापित होने वाली बाबा गुरु बालक दास जी की पूर्ति लगाने की संभावित तिथि समाज के लोगो के बीच घोषित किया जायेगा* *उसके बाद कार्यकम का समापन किया जायेगा*
*सभी सम्मानीय भाईयो, बहनों एवं छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के सभी ब्लाक व जिला के पदाधिकारी गणों से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे*। *साथ ही*संगठन ने निर्देश जारी किया है कि
छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के समस्त पदाधिकारी गण रैली में अवश्य शामिल हो और 15 मिनट पहले मंचीय कार्यक्रम के पहले अपना नाम जरूर दर्ज कराएं
बिहारी सिंह टोडर
जिलाध्यक्ष – छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ बिलासपुर*

Related Articles

Back to top button