आजादी का अमृत महोत्सव गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा कार्यशाला का आयोजनआजादी का अमृत महोत्सव गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा कार्यशाला का आयोजनMake efforts to resolve the cases worthy of resignation National Lok Adalat organized on September 11 Make efforts to resolve the cases worthy of resignation National Lok Adalat organized on September 11

आजादी का अमृत महोत्सव
गांव को मुख्य सड़क से जोड़ना योजना का प्रमुख उद्देश्य
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा कार्यशाला का आयोजन
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 16 अगस्त 2021-भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती कुमारी जायसवाल के आतिथ्य मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
परियोजना क्रियान्वयन इकाई पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता श्री एस के साहू ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा मैदानी क्षेत्रों मे 500 की आबादी और पहाड़ी-वनांचल क्षेत्र मे 250 की आबादी पर गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लागू की गई है। उन्होने बताया कि बेमेतरा जिले मे अब तक 274 बसाहटों के लिए 615 कि.मी. सड़क का निर्माण किया गया है। अभी हाल ही मे परपोड़ी क्षेत्र के ग्राम जानो रानो से साल्हे तक सड़क बनाई गई है। ग्रामीण इसमे आवागमन कर रहे हैं। कार्यपालन अभियंता ने यह भी बताया कि पीएमजीएसवाय प्रथम चरण मे सड़कों की संख्या 149, लाभांवित ग्राम 274, द्वितीय चरण मे छः सड़कों का निर्माण कराया गया जिसकी लंबाई 55 कि.मी. एवं योजना के तृतीय चरण मे 21 सड़कों का निर्माण कराया गया जिसकी लंबाई 148 कि.मी. है। ग्रामीण अब बारहोंमहीने सुचारु रुप से आवागमन कर रहे है।
बालोद से आये सहायक अभियंता संदीप सोनबोइर ने सड़क निर्माण की तकनिकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व 25 दिसम्बर 2000 से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य गांव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ना शामिल था। उन्होने बताया कि 2007 तक योजना का प्रथम चरण था। कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतीकरण के दौरान श्री सोनबोइर ने बताया कि सबसे पहले नागपुर सड़क प्लान का माॅडल 1952 तैयार किया गया। इसके बाद मुम्बई सड़क प्लान 1961, तीसरे क्रम पर लखनऊ सड़क प्लान 1984 तैयार किया गया। सड़क की गुणवत्ता जांच के लिए राज्य स्तर पर गुणवत्ता नियंत्रक एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल क्वालिटी माॅनिटर नियुक्त है जो समय समय पर सड़कों की गुणवत्ता की जांच करते रहते हैं। इसके अलावा मेरी सड़क मोबाईल एप भी लाॅंच किया गया है। सिविल अभियंता श्री सोहेल कुरैशी ने सड़क निर्माण के तकनिकी बिन्दु पर जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल कुमार सिंह ठाकुर, एस डी ओ सचिन शर्मा, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाय श्री आनंद राम धु्रव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विभाग की सुश्री अल्का साहू ने किया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395