देश दुनिया

ऐसा चौक जहां हर रोज होता है ध्वजारोहण,1398 दिनों से एक भी दिन नहींं टूटा सिलसिलाYou can win great prizes sitting at home through Flipkart, you can also get discount coupons Such a square where flag hoisting is done every day, since 1398 days not a single day is broken

हम आपको आगरा के ऐसे चौराहे के बारे में बताए जा रहे हैं जहां पिछले लगभग 1398 दिनों से हर रोज तिरंगा फहराया जाता है . यह सिलसिला कोरोना काल में भी नहीं टूटा .जी हां आगरा के अजीत नगर बाजार कमेटी की ओर से चौराहे पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.इसे लोग तिरंगा चौक के नाम से भी जानते हैं . जहां पर हर रोज तकरीबन 9:45 बजे राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा झंडा फहराया जाता है. इसकी सबसे बड़ी खास बात है कि जहां हर रोज अतिथि नया होता है

एक वीडियो के माध्यम से आया लोगों का आइडिया
सोशल मीडिया पर तेलंगाना गांव की एक वीडियो देख कर लोगों को यह आईडी आया. वहां भी इसी तरह एक चौक बनाकर लोग रोजा तिरंगा झंडा फहराते थे और इसी को लेकर आगरा के अजीत नगर के निवासियों ने यह आईडिया अपनाया और चौराहे पर सेल्फी प्वाइंट बना दिया. यह सफर आज एक मिसाल बन चुका है .यहां हर रोज तिरंगा झंडा के साथ राष्ट्रीय गान होता है. यहां के लोगों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के प्रोटोकॉल की जानकारी ली और इस तरह 26 जनवरी 2018 से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी.

 

हर रोज होता है एक नए अतिथि के साथ ध्वजारोहण
बजाज कमेटी के पदाधिकारी बताते हैं कि हर रोज ध्वजारोहण के लिए शहर में से एक अतिथि को आमंत्रित किया जाता है. सुबह लगभग 9:45 बजे कार्यक्रम शुरु होता है. अतिथि को तय समय से आने में 5 मिनट की देरी भी हो जाए तो कमेटी के पदाधिकारी विकल्प के रूप में दूसरे अतिथि को ध्वजारोहण करने के लिए तैयार रखते हैं. इस चौक पर आगरा के एसएसपी समेत कई बड़े अधिकारी ध्वजारोहण कर चुके हैं. आज 15 अगस्त के दिन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन रणवीर सिंह बनर्जी को ध्वजा रोहण समारोह में आमंत्रित किया गया है

लोग दूर-दूर से आकर खिंचवाते हैं सेल्फी
अब यह सेल्फी प्वाइंट देशभक्ति की मिसाल बन चुका है. लोग दूर-दूर से यहां आते हैं सेल्फी खींचते हैं. आज 15 अगस्त के मौके पर भी यहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम समापन होने के बाद लोगों ने जमकर सेल्फी प्वाइंट पर तिरंगा के साथ सेल्फी ली.

 

Related Articles

Back to top button