द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में आज दिनांक 15/08/2021 को बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ “स्वतंत्रता दिवस”मनाया गया.Today on 15/08/2021 “Independence Day” was celebrated with great enthusiasm in Dronacharya Sanskrit High Middle School, Sonsari.

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में आज दिनांक 15/08/2021 को बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ “स्वतंत्रता दिवस”मनाया गया. मुख्य अतिथि श्रीमती बिनेश्वरी दशोद पटेल(सरपंच, ग्राम पंचायत सोनसरी) के शुभ करकमलों से ध्वजा रोहण किया गया, एवं महोदय द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व को बच्चों के साथ साझा किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में श्री दशोद पटेल( सरपंच प्रतिनिधि), श्री सिंह ध्रुव,(सचिव, ग्राम पंचायत सोनसरी), श्री शोभित साहू(रोजगार सहायक), श्री कमलेश जायसवाल(पंच प्रतिनिधि),श्री मनोज पटेल(पंच),श्री शत्रुहन साहू(पंच), श्री शिव प्रसाद साहू(पंच),श्री विनोद साहू(पंच ), श्री हेमनाथ पटेल(पंच), श्रीमती शांति पटेल(पंच), श्री बिन्दा लाल पटेल, श्री साहेब लाल(पंच प्रतिनिधि) एवं विद्यालय परिवार से श्री कुंजल राम पटेल(प्राचार्य), श्री फिरतु राम पैकरा,श्री ओंकार पटेल, श्री लख राम पटेल, श्री विजय कुमार,श्रीमति नीतू जायसवाल, श्रीमती दुर्गेश्वरी साव, श्रीमती किरण पटेल, श्रीमती भुनेश्वरी पटेल, सुश्री दुर्गा पटेल एवं विद्यालयीन बच्चे, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह कार्यक्रम मनाया गया. बच्चों को प्रसाद वितरण कर,प्राचार्य महोदय द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया.