उद्योग, आबकारी एवं बस्तर जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण Industries, Excise and Bastar District In-charge Minister Shri Kawasi Lakhma hoisted the flag
उद्योग, आबकारी एवं बस्तर जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण
जगदलपुर – बस्तर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि उद्योग, आबकारी एवं बस्तर जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। इस दौरान कमिश्नर श्री जीआर चुरेंद्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी मौजूद थे।
कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए राज्य शासन ने स्वतंत्रता दिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया था। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के संक्रमण मद्देनजर इस वर्ष न्यूनतम लोगों को समारोह में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मंच बैठक व्यवस्था, समारोह स्थल पर प्रवेश में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
समारोह में मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 210 अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग के 74, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से 62, पुलिस विभाग के 12, कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण विभाग क्रमांक-1 के 11, आयुक्त नगर निगम के 7, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कोविड कन्ट्रोल रूम बस्तर नोनी काॅल सेन्टर, कोविड केयर सेंटर धरमपुरा, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक मेडिकल काॅलेज डिमरापाल से 6-6, जिला सेनानी नगर सेना कार्यालय से 5, महारानी अस्पताल से 03, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, जनपद पंचायत जगदलपुर और आयुष्मान भारत के 02, जेल अधीक्षक कार्यालय, जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा, बस्तर, बास्तानार, तोकापाल और दरभा के एक-एक के कर्मचारियों को उनके किए गए कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शहीद जवानों के परिजनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मंत्री श्री लखमा के द्वारा 4 शहीद जवानों के परिवार के सदस्यों को शाल -श्रीफल देकर सम्मानित किए। शहीद जवानों में उपनिरीक्षक स्व. मुरली ताती, प्रधान आरक्षक स्व. उपेन्द्र कुमार साहू, स्व. श्रवण कुमार कश्यप और नायक स्व. कालेन्द्र प्रसाद के परिवार उपस्थित रहे। इस अवसर कमिश्नर श्री जीआर चुरेंद्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा मौजूद थे।
कार्यक्रम में सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू, वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी, संचालक कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान विजया रात्रे, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री सुरूचि सिंह, सहित गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।