खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महिलाओं के फोन करते ही महिला पुलिस पहुंचेगी पिंक कलर की वाहन से Women police will reach pink color vehicle as soon as women call

भिलाई/ दुर्ग पुलिस ने 112 की तर्ज पर महिलाओं के सुरक्षा के लिए पिंक गश्त की शुरूआत की। जिस तरह क्षेत्र में कहीं भी कोई भी घटना होने पर 112 को सूचना देने पर पुलिस टीम सुरक्षा के लिए पहुंच जाती है, उसी प्रकार महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराध व उनके साथ कोई घटना होन पर जैसे ही महिलाएं फोन करेगी तो वहां पिंक कलर की स्कूटी या सफेद कलर के बोलेरो में पिंक कलर का रिबन लगा वाहन से महिला पुलिस पहुंचकर उनको हेल्प करेगी। दुर्ग पुलिस ने इसको पिंक गश्त का नाम दिया है जिसका शुभारंभ जिले के एस पी प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई के प्रांगण मे किया। इसमें महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा जिला दुर्ग-भिलाई शहर के चिन्हांकित 11 स्थानों पर जाकर महिलाओं से रूबरू होकर उनको सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे, उक्त स्थानों में फ्लेक्स, पंपलेट एवं सेल्फी स्टैंड के माध्यम से महिलाओं को उनसे जुड़े अधिकारों एवं कानूनों के बारे में जागरूक कराया जायेगा। इसके साथ ही एक स्पेशल गिफ्ट सुरक्षा की चाबी दी जावेगी जिसमें दुर्ग पुलिस के महत्वपूर्ण फोन नंबर जैसे- पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई, महिला थाना, रक्षा टीम के नंबर अंकित होंगे, जिनको इमरजेंसी पर सुरक्षा स्वरूप महिला के द्वारा कॉल करने पर तुरंत पुलिस की टीम मदद के लिए पहुंचेगी।

अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव के द्वारा बताया कि गलियों में पुलिस की गश्त बढऩे के चलते अब स्ट्रीट क्राइम में कमी होंगी। इस मुहिम के तहत महिला पुलिसकर्मियों को सेल्फ डिफेंस के तहत महिलाओं को कोचिंग देकर जागरूक कराया जा रहा है एवं उन्हें अकेले होने पर स्प्रे और चिली पाउडर आपातकालीन फोन नंबर की बात बताई । इसके अलावा किसी भी टैक्सी या सुनसान जगहों पर जाने के पहले अपना जीपीएस ऑन कर अपने नजदीकी रिश्तेदारों को भेजने के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए जा रहे हैं।
जिले में दुर्ग पुलिस 11 महिला अधिकारियों/कर्मचारियों की यह खास पट्रोलिंग टीम बनाई है। इन महिला सिपाहियों को गुलाबी रंग की 40 स्कूटी दी गई हैं। ये खास पट्रोलिंग टीमें शाम 6 बजे से 11 बजे तक पट्रोलिंग करेंगी।

उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी  विश्वास चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अभिषेक झा,रक्षित निरीक्षक दुर्ग निलेश द्विवेदी, थाना प्रभारी दुर्ग, मोहन नगर, सुपेला, छावनी, जामुल, वैशाली नगर, भिलाई नगर, भिलाई भट्टी सहित सूबेदार तृप्ति सिंह, कंट्रोल रूम के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने में साल्टेड एड एजेंसी के संस्थापक अजय रात्रे, एवं बधाई हो इंडिया इवेंट कंपनी के डायरेक्टर निशांत जैन की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button