Uncategorized

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने शासन को भेजा मालखरौदा को नया राजस्व अनुविभाग बनाने का प्रस्ताव,

 जांजगीर-चांपा – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा जांजगीर-चांपा जिले की तहसील मालखरौदा को नया राजस्व अनुविभाग बनाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया गया है।  मालखरौदा के नया सब डिवीजन बन जाने से  मालखरौदा और उसके आस-पास के एसडीएम कार्यालय से संबंधित कार्यो के लिए करीब 20 किमी दूरी तय कर सक्ती तक जाने-आने से मुक्ति मिलेगी साथ ही समय और धन की बचत होगी।
     मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के समक्ष  चंद्रपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग  विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रामकुमार यादव सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और  गणमान्य नागरिकों ने तहसील मालखरौदा को  नया राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग की जाती रही है।
     मुख्यमंत्री ने उक्त मांग के मद्देनजर जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला को मालखरौदा तहसील को  नया राजस्व अनुविभाग बनाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर कलेक्टर द्वारा  राज्य सरकार को मालखरौदा को सब डिवीजन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
ये ग्राम, पटवारी हल्का, राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल किया जाना प्रस्तावित-
      कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित मालखरौदा नये सब-डिवीजन में  कुल 111 ग्राम, 36 पटवारी हल्का, 4 राजस्व निरीक्षक मंडल (मालखरौदा, अड़भार, सकर्रा और छपोरा) 1 तहसील, 8 ग्राम पंचायत, 1 नगरीय निकाय – अड़भार शामिल होंगे। उपखंड मालखरौदा की उत्तर दिशा में तहसील सक्ती, दक्षिण दिशा में जिला बलौदाबाजार, पूर्व दिशा में तहसील डभरा और पश्चिम दिशा में तहसील जैजैपुर की सीमाएं होंगी।नवीन उपखंड में मालखरौदा तहसील शामिल होगी।

Related Articles

Back to top button