छत्तीसगढ़

अंधियारखोर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में

अंधियारखोर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
शाला प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा

बेमेतरा/अंधियारखोर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में

 

शाला प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में शासन के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।आंगनबाड़ी में सरपंच द्वारा एवं शिक्षण संस्थानों में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के द्वारा प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।विद्यालय आ रहे बच्चों की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। प्राचार्य बी आर हिरवानी ने बैठक के विभिन्न एजेंडे की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
आज की बैठक में विशेष रूप से ग्रामपंचायत द्वारा प्राथमिक विद्यालय ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य के विरूद्ध लाए गए निंदा प्रस्ताव को सरपंच ग्राम पंचायत अंधियारखोर सहित उपस्थित पंचों,समिति के सदस्यों ने पूर्णतः अनुचित करार दिया एवं भविष्य में ऐसे निराधार आरोप लगाने से पहले वास्तविकता से अवगत होने की बात कही ।सरपंच ने कहा कि पंचायत एवं विद्यालय के समन्वय से सभी शैक्षिक गतिविधियों का संचालन होगा।शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा पंचायत को अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए,इस तरह संस्था प्रमुख पर बेबुनियाद आरोप लगाया जाना खेद का विषय है।
इस अवसर पर सरपंच नेहा साहू साहित जनपद सदस्य संतोष साहू सांसद प्रतिनिधि सागर साहू,प्रबंधन समिति पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष विजय सोनी,संकुल समन्वयक रामेश्वर बंजारे,व्याख्याता सुनील झा,एस के वैष्णव,के आर सिग्रामे,श्यामा तिवारी,राजेश घृतल्हरे,पूनम पांडेय,खुशबू शर्मा, हीरेंद्रा मांदले ,सरिता, पंच आशाराम ,अन्य पंच गण,समिति के सदस्य एवं प्रमुख ग्रामवासी उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button