छत्तीसगढ़
15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस’ एवं 19 अगस्त ‘मोहर्रम’ को शुष्क दिवस घोषित15 August ‘Independence Day’ and 19 August ‘Muharram’ declared as dry day
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस’ एवं 19 अगस्त ‘मोहर्रम’ को शुष्क दिवस घोषित
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 12 अगस्त 2021-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान ने आदेश जारी कर 15 अगस्त ‘‘स्वतंत्रता दिवस’’ एवं 19 अगस्त को ‘‘मोहर्रम’’ के अवसर पर देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं एफ.एल.3(क), व एफ.एल.7 सैनिक कैन्टीन को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल3(क) शॉपिंग माल स्काई बार व एफ.एल.7 सैनिक कैंटिन को पूर्णतः बंद रखने तथा अवैद्य शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया गया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395