छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने पीडीएस दुकान एवं रेडी-टू-ईट का किया औचक निरीक्षणAgricultural College and Research Center at Dholia, Bemetara Collector did surprise inspection of PDS shop and ready-to-eat

कलेक्टर ने पीडीएस दुकान एवं रेडी-टू-ईट का किया औचक निरीक्षण

देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 11 अगस्त 2021-कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने आज साजा विकासखण्ड के ग्राम राखी जोबा एवं नगर पंचायत देवकर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर चावल गेंहू एवं नमक के स्टाॅक का मुआयना किया। इसके अलावा जिलाधीश ने नगर पंचायत देवकर स्थित महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किये जा रहे रेडी-टू-ईट निर्माण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, जनपद पंचायत साजा सीईओ कुमारी कांति धु्रव, प्रभारी तहसीलदार तारसिंह खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button