छत्तीसगढ़

विधायक चंदन कश्यप ने किया एरोमेटिक कोण्डानार अंतर्गत पौधरोपण MLA Chandan Kashyap planted saplings under Aromatic Kondanar

विधायक चंदन कश्यप ने किया एरोमेटिक कोण्डानार अंतर्गत पौधरोपण

आज नारायणपुर विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने कोण्डागांव वि.ख. के ग्राम मयूरडोंगर पहुंच के एरोमेटिक कोण्डानार अंतर्गत सुगंधित एवं औषधीय पौधों के पौधरोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुगंधित और औषधीय पौधों मे पोलाई एवं लेमन ग्रास पौधों का रोपण किया। कलेक्टर कोण्डागांव एवं सह उप संचालक कृषि विभाग ने इस प्रोजेक्ट के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दी।विधायक चंदन कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी, सरकार है क्षेत्र की विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता, हमे केवल पौधरोपण ही नहीं करना है बल्कि इसका संरक्षण कर प्रकृति को हरा भरा करने के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार सदैव प्रयासरत है।

*कांग्रेस के रीति- नीति से प्रभावित होकर 9 भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का हाथ*

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के 9 वरिष्ठ भाजपाईयों ने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप जी के सामने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कार्यो और कांग्रेस पार्टी के रीति – नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस मे हुए शामिल। जिनमेरूपधर मण्डावी, जयराम कश्यप, पोकेश्वर सेठिया,पंचु शोरी, भुवनेश्वर शोरी, गोबरु, कंवल सिंह, फुलसिंह, सोनसिंह कोर्राम शामिल है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी। उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, सालीक राम बघेल, भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र कोर्राम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीना,आनन्द यादव, हरि मण्डावी, अनूप मण्डावी, शिव कोर्राम, पूड़न पोयाम, रमेश यादव, प्रेम ठाकुर, रमेश मण्डावी, मिलचंद पटेल, रुकधर, गनीराम पोयाम, रामलाल शोरी, महेंद्र पांडे, धर्मा पाढ़ी, भुवनेश्वर बघेल, त्रिलोक कश्यप, कृषि विभाग के अधिकारी, किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button