कवर्धा

नवघटा मे परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव दूर करने हेतु “पालक शिक्षक बैठक

आज दिनांक 04.05.2024 को शा. हाई स्कूल नवघटा मे परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव दूर करने हेतु “पालक शिक्षक बैठक ” का आयोजन किया गया जिसमे संस्था के प्राचार्य श्रीमति पद्मिनी साहू ,श्री रामनाथ योगी,श्री रोहित कुमार ध्रुवे ,श्रीमति कुसूम सिंह ठाकुर ,पालकगण एवं कक्षा 10वी के विद्यार्थी बैठक में उपस्थित हुये l संस्था की प्राचार्या ने कहा कि “असफलता ही सफलता की कुंजी है ” अगर आप परीक्षा में असफल हो जाते है या आशा के अनुरूप परिणाम नही आते तो आपको निराश नहीं होना है आगे की तैयारी करना है जीवन में एक ही बार अवसर नही आते भविष्य बनाने के बहुत सारे अवसर हैं उनकी तैयारी करने पर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। सभी शिक्षकों ने परीक्षा परिणाम से बच्चों के व्यवहार मे परिवर्तन पर ध्यान देने व उत्पन्न तनाव को किस प्रकार पहचान कर दूर करे एवं उनमे सकारात्मक दृष्टि कोण का कैसे विकास करे इन सभी विषयों पर अपनी बात रखी l अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को किस प्रकार पुनः तैयारी करे एवं आगे किस क्षेत्र मे कैरियर बनाने की संभावना अधिक है बताया गया।

Related Articles

Back to top button