सहसपुर लोहारा पुलिस गुंडागर्दी कबीरधाम जिले का मामला सहसपुर लोहारा पुलिस गुंडागर्दीकबीरधाम जिले का मामलाSahaspur Lohara Police Goondgar sahaspur lohara police hooligandikabirdham district case
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210811-WA0004.jpg)
सहसपुर लोहारा पुलिस गुंडागर्दी
कबीरधाम जिले का मामला
में एक पत्रकार हु ओर पत्रकारिता का छात्र हु ।कल दिनांक 10/8/2021 समय 10:30 बजे मेरी माँ श्रीमती नीता श्रीवास्तव के द्वारा 1 केस की पावती मांगने पर महिला आरक्षक राज ठाकुर और आरक्षक कीर्ति वर्मा के द्वारा डंडे से मारपीट किया गया।इसकी जानकारी मुझे मिली मेने जाकर थाना में पूछा कि कौन मारा ओर क्यों मारा तो वहां थाना के आरक्षक डी.सी साहू, रामलाल
बटालियन ओर अन्य दो आरक्षकों द्वारा मुझे गंदी गंदी गालिया देकर थाना में आकर गुंडा गर्दी करता है कहकर दीवाल में ठेस ठेस कर इतना मारा गया कि मेरे आंख से
खून ,गाल से खुन ओर सिर से खून बहने लगा । जिसका शिकायत हमने थाना प्रभारी श्री अनिल शर्मा से किये उनसे यह जवाब मिला कि यहां का माहौल खराब मत करो जाओ एसपी आफिस में शिकायत करो फिर कार्यवाही होगी और आखरी में जाते वक्त यह कहा गया कि पैसा लेलो ओर केस को आगे मत बढाओ फिर में ओर मेरी माँ एसपी आफिस गए वहां एसपी श्री मोहित गर्ग से बात हुआ उनहोने कहा की ये में आगे डी एसपी सर को फारवर्ड कर दूंगा इसके ऊपर उचित कार्यवाही किया जाएगा । फिर मेने अपने पत्रकार साथियो को फ़ोन ओर व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचना दिया। अब में प्रशाशन ओर सरकार से यही आग्रह करता हु की जो पुलिस वाले मुझे और मेरी माँ श्रीमती नीता श्रीवास्तव के साथ मारपीट किये है उन्हें बर्खास्त किया जाए और उनके ऊपर उचित कार्यवाही किया जाए अन्यथा में आगे जाने के लिए तैयार हूं और मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए जिससे मुझे ओर मेरी माँ को न्याय मिले।
#justiceforraja
#policewalegunde
#loharapolicekigundagardi
#supportmehelpme