छत्तीसगढ़
वन मंत्री श्री अकबर ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोजPlant-collector will have to plant trees equal to their age after harvesting Plant-collector will have to plant trees equal to their age after harvesting

*वन मंत्री श्री अकबर ने लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज*
रायपुर, 10 अगस्त 2021/ वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आज राजधानी स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा
महाविद्यालय रायपुर पहुंचकर को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बहआवश्यक है। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे अपने क्षेत्र के नजदीकी वैक्सीन सेंटर में जाकर शीघ्र ही वैक्सीनेशन करवा ले, मास्क का अनिवार्यतः उपयोग करे एवं अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचें और सुरक्षित रहें।