वृक्षों की कटाई करने पर उनके उम्र के बराबर सख्या मे लगाना होगा पौधा-कलेक्टरFire broke out in the house of elderly woman Chowramati in village panchayat Bundela due to short circuit of electric wire. Plant-collector will have to plant trees equal to their age after harvesting
वृक्षों की कटाई करने पर उनके उम्र के बराबर सख्या मे लगाना होगा पौधा-कलेक्टर
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 10 अगस्त 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक लेकर निर्देशित किए की किसी भी कार्य हेतु वृक्ष काटे जाने पर संबंधित विभाग द्वारा प्रत्येक वृक्ष के उम्र के आधार पर उतने ही संख्या मे वृक्षारोपण स्वामित्व विभाग द्वारा करवाया जावे। उन्होने कहा कि यदि एक वृक्ष की आयु 45 वर्ष है, जिन्हे काटने की अनुमति चाही गई है, तो वृक्ष कटाई के साथ-साथ 45 वृक्ष उस एक वृक्ष के विरुद्ध लगाने होंगे। डन्होने कहा कि क्षेत्र मे हरियाली बहुत कम है, ऐसे स्थिति मे पर्यावरण एवं वन संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता हैं। वृक्ष काटने की अनुमति मिलने पर कटने वाले वृक्ष के एवज मे उनके उम्र के संख्या के बराबर नये पौधे का रोपण करना छ.ग. मे यह एक महत्वपूर्ण पहल है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395