शिक्षा मे नवाचार हेतु स्वीकृति मंच की अकलतरा मे हुई ब्लाक स्तरीय बैठक

जांजगीर -शिक्षा मे नवाचार विधियो के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर व जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट के निर्देशन पर सभी ब्लाक मे शिक्षा मे नवाचार को लेकर स्वीकृति मंच बनाया गया है जिसमे हाई हायर स्कूल से लेकर प्राथमिक स्कूल के नवाचारी शिक्षको को विषय वार नवाचार की विधियो को प्रदर्शित कर शिक्षा मे नवाचार करते हुए पठन पाठन को बढाने पर जोर देना है
इस संबंध मे अकलतरा बीआरसी मे सभी प्राचार्यो व संकुल समन्वयको व नोडल व्याख्याताओ की आवश्यक बैठक रखी गई जिसमे जिला प्रशिक्षण संस्थान से कार्यक्रम मे उपस्थित प्राचार्या सविता राजपूत ने कहा की जिला स्तर से लेकर ब्लाक तक के प्रत्येक स्कूलो मे नवाचार को बढाना व बेहतर शिक्षा देने का उपाय करना इस नवाचार मंच का कार्य होगा जिससे शिक्षण व्यवस्था मे नवाचारी सुधार दिखने लगेगा स्वीकृति मंच के जिला प्रभारी यू के रस्तोगी ने कहा की नवाचार पध्दति से शिक्षा के कठिन पाठो को सरलतम विधि से छात्रो तक पहुंचाने की सरल विधि स्वीकृति मंच है ब्लाक शिक्षा अधिकारी वेंकटरमन पाटले ने कहा की अकलतरा विकासखण्ड मे स्वीकृति मंच के कार्यो को व्यापक स्तर तक पहुंचाया जाएगा व नवाचार विधियो को कक्षा तक पहुंचाने का प्रयास किया जावेगा इस अवसर पर बीआरसी शैलेन्द्र सिंह बैस ब्लाक प्रभारी जयन्त सिंह क्षत्रिय संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी आदित्य पाण्डे जुगल किशोर शुक्ला प्राचार्य पोडीदल्हा सी आर राठौर केकेराठौर प्राचार्य तिलई डी के सोनी प्राचार्य तागा सहित संकुल समन्वयक व प्राचार्य उपस्थित रहे