छत्तीसगढ़

ग्राम मोहतरा (खण्डसरा) में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपने पुरखा शक्ति का पूजा अर्चना कर आरंभ किया गयाHonoring talented children on the occasion of World Tribal Day Honoring talented children on the occasion of World Tribal Day

ग्राम मोहतरा (खण्डसरा) में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपने पुरखा शक्ति का पूजा अर्चना कर आरंभ किया गया

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ सोमवार को गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति व छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ ब्लाक बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम मोहतरा (खण्डसरा) में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपने पुरखा शक्ति का पूजा अर्चना कर आरंभ किया गया तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण कर समाज में यह संदेश दिया गया कि आदिवासी समाज ही प्रकृति के सच्चे संरक्षक हैं। तत्पश्चात समाज के प्रमुखों द्वारा इस विश्व आदिवासी दिवस पर प्रकाश डाला गया व संदेश दिया गया कि हमें अपने रीति रिवाज संस्कृति सभ्यता व अपने इतिहास को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु समाज को संगठित होकर चलना हैं तभी हम अपने आदिवासी समाज में जन जागृति ला सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में आने वाले समय में हमारे मुख्य पर्व भोजली महोत्सव के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
इस विश्व आदिवासी दिवस में समाज के प्रमुख सदस्य सम्मिलित रहे फागुलाल नेताम (अध्यक्ष – गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति – जिला बेमेतरा) रामसिंह मंडावी, भूखन नेताम, हरदेव नेताम, भगवान सिंह नेताम, विष्णु छेदैहा, धनुष छेदैहा, तुलसी नेताम, मोहन मरकाम, माखन कुंजाम, चंद्रकुमार नेताम, विनोद मरकाम, महेंद्र नेताम, वेदप्रकाश नेताम, प्रेमलाल छेदैहा, अमर सिंह पोर्ते, वीरेंद्र मरकाम, लक्ष्मण मरकाम, अशोक प्रजापति, रामावतार नेताम , शोभित नेताम, भुवनलाल मरकाम, कार्तिक मंडावी, मनोज सोरी, प्रदीप मरकाम, इंद्राणी नेताम, दंतेश्वरी नेताम,केजा नेताम उपस्थित रहे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button