विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर प्रतिभावान बच्चों का सम्मान Honoring talented children on the occasion of World Tribal Day
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर प्रतिभावान बच्चों का सम्मान
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा 09 अगस्त 2021 :- आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के आदिवासी समुदाय के जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों से जुड़े | जिसमे जिला बेमेतरा अन्तर्गत इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में अध्ययनरत् कक्षा 10वीं के कु.कविता ध्रुव जय हिन्द पब्लिक स्कूल अंधियारखोर 97 प्रतिशत से उत्तीण एवं रिषभ भुआर्य ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा 96.6 प्रतिशत से उत्तीण तथा 12वीं के कु.सिम्पल शा.उ.मा.वि. बालसमुन्द 94.6 प्रतिशत से
उत्तण एवं कु.सीमा मरकाम डायमंड पब्लिक स्कूल साजा 94 प्रतिशत से उत्तीर्ण मेरिटोरियस विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया , जिसमें विशेष अतिथि के रूप में श्री राजकुमार ठाकुर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति समाज जिला बेमेतरा एवं श्री कैलाश कुमार ध्रुव सदस्य अनुसूचित जनजाति समाज जिला बेमेतरा उपस्थित हुए। अन्त में उपस्थित सदस्य, विद्यार्थियों तथा पालकों का श्रीमति मेनका चन्द्राकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395