छत्तीसगढ़

नवग्रह वाटिका समिति ने हरेली तिहार पर वृक्षारोपण किया.Navagraha Vatika Samiti did tree plantation at Hareli Tihar.

नवग्रह वाटिका समिति ने हरेली तिहार पर वृक्षारोपण किया.

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा नवागढ़–छत्तीसगढ़ के पारम्परिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर नवग्रह वाटिका समिति नवागढ़ के तत्वाधान में माँ महामाया मंदिर परिसर के समीप स्थित नवग्रह वाटिका के पास आज हरेली उत्सव मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधा जैसे- पीपल,आम,आंवला, बेल तथा बरगद आदि का विधिवत मंत्रोचार व् पूजन पंडित शेखर शर्मा द्वारा कराया गया.तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया.उक्त कार्यक्रम में वाटिका समिति के वरिष्ठ श्री रामनाथ ध्रुव (सेवानृवित्त पटवारी), श्री दीपचंद देवांगन(शिक्षक), श्री महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता)अध्यक्ष जिला देवांगन समाज बेमेतरा,श्री सालिकराम श्रीवास्तव (सेवानृवित्त शिक्षक),श्री पुसऊ राम देवांगन (शिक्षक),तिहारी राम देवांगन, श्री कार्तिक राम देवांगन, श्री रमेश चौहान ,श्री पुरुषोत्तम दुबे,श्री रामनारायण सोनकर,श्री गुरु सोनकर,श्री रामनाथ सोनकर,श्री लखन साहू,श्री पुनीत सिन्हा ,शिव सिन्हा आदि समिति के सदस्यगण तथा नगरवासी उपस्थित रहे.

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button