छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री को कंडील भेंट करने निकले जोगी युवा मोर्चा को पुलिस ने रोकाFormation of new committee of VHP Bajrang Dal in Chakarbhatha area Police stopped Jogi Yuva Morcha, who came out to present Kandil to the Chief Minister

 

मुख्यमंत्री को कंडील भेंट करने निकले जोगी युवा मोर्चा को पुलिस ने रोका

बिजली बिल दर वृद्धि के विरोध में जोगी युवा मोर्चा ने निकाला कंडील मार्च

 

लालटेन और चिमनी लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए

उद्योगपतियों को रोशनी और गरीबों को अंधेरे में रखना चाहती है सरकार – अश्वनी यदु

बिजली बिल दरों की नई नीति जनविरोधी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमीत जोगी निर्देशानुसार अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में संध्या 6:00 बजे सैकड़ों जोगी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कंडील मार्च निकालकर मुख्यमंत्री को कंडील भेंट करने के लिए निकल पड़े जिसे पुलिस ने जोगी निवास के आगे मजार चौक पर रोक लिया। इस दौरान जोगी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के द्वारा बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस लेने के लिए सरकार विरोधी नारा लगाए, नई बिजली नीति को वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

इस दौरान प्रदीप साहू ने कहा सरकार की नई बिजली नीति उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए उनको रोशनी देकर गरीबों को अंधेरे में रखने के लिए बनाई गई है, जिसका जनता कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है

जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य नियामक आयोग के द्वारा राज्य में बिजली की औसत दरों में 6% ,प्रति यूनिट औसत 48 पैसे बढ़ाने का निर्णय आम जनता के साथ विश्वाघात है, सरकार का यह फैसला जनविरोधी है और आम जनता के साथ अन्याय है।

यदु ने बताया की कांग्रेस सरकार सीधे-सीधे जनता को लूटने में लगी है। कोविड-19 के दौर में जब लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं,लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। व्यवसाय व व्यापार की हालत चिंताजनक है। ऐसे समय में 6 प्रतिशत विद्युत दरों में वृद्धि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।

आज के कंडील मार्च में प्रमुख रूप से अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू जी एवं उनका पूरा टीम अगुवाई कर रही थी वंही रायपुर घेराव में अन्य जिले के युवा पदाधिकारी एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश महासचिव – अश्वनी यदु जी,अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष-रवि चंद्रवंशी जी,रायपुर संभाग अध्यक्ष-जितेंद्र बंजारे जी, पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश अध्यक्ष संदीप यदु बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष-तरुण वर्मा जी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष-अजय भारती,अजीत जोगी युवा मोर्चा रायपुर जिलाध्यक्ष-अजय देवांगन, अजीत जोगी युवा मोर्चा लोकसभा अध्यक्ष सौरभ पांडे अजीत जोगी छात्र संगठन रायपुर जिलाध्यक्ष -अविनाश साहू, ललित टण्डन,कृष्णा आजाद,युवराज साहू,पप्पू धृतलहरे,दिलहरन पटेल,अजय मानिकपुरी, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, चिन्टू वर्मा,चरण,राहुल सोनी,प्रज्ज्वल जिलाध्यक्ष रजीत वर्मा,चेतन वर्मा,मुकेश चंद्राकर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे

Related Articles

Back to top button